IND vs SA: कैसे हैं टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका के सामने T20I में आंकड़े, यहां देखिए हेड टू हेड


IND vs SA- India TV Hindi

Image Source : @PROTEASMENCSA
IND vs SA T20I सीरीज

IND vs SA T20I Head to Head Stats: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। टीम इंडिया T20I सीरीज में मेजबान साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। 4 मैचों की इस सीरीज का आज यानी 8 नवंबर से डरबन में आगाज होने जा रहा है जिसमें भारतीय टीम की नजरें जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने पर लगी होंगी। जहां तक साउथ अफ्रीका का सवाल है तो उसकी टीम जून में T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया के हाथों मिली हार का बदला चुकता करने के लिए बेताब होगी। 

ये सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम है क्योंकि टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। ऐसे में अभिषेक शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अपनी चमक बिखेर कर टीम में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश करेंगे। संजू सैमसन पर भी सभी की निगाहें लगी होंगी। इसके अलावा तिलक वर्मा भी अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय खिलाड़ी साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

कैसा रहा है भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I में रिकॉर्ड

T20I में हेड टू हेड रिकॉर्ड में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 27 T20I मैच अब तक खेले गए हैं। भारत ने 15 मैच अपने नाम किए हैं जबकि साउथ अफ्रीका को 11 बार जीत मिली है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार भिड़ंत T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हुई थी जिसमें भारत ने बाजी मारते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। 

दोनों टीम इस प्रकार हैं:-

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपम (तीसरा और चौथा मैच), ट्रिस्टन स्टब्स।

यह भी पढ़ें:

AUS vs PAK: दूसरे ODI में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें भारत में कैसे, कहां देख सकेंगे LIVE

दिग्गज क्रिकेटर के संन्यास को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद होगा रिटायर

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *