टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी और दर्दनाक खबर सामने आई है। रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीतने वाले एक्टर नितिन चौहान की मौत हो गई है। मशहूर टेलीविजन अभिनेता नितिन चौहान का गुरुवार को मुंबई में निधन हुआ। 35 साल की उम्र में एक्टर ने आखिरी सांस ली है। नितिन चौहान टीवी के कई शोज का हिस्सा रहे थे। ‘स्प्लिट्सविला 5’, ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे टीवी शोज से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। काफी फिट और हैंडसम दिखने वाले एक्टर की मौत से टीवी इंडस्ट्री सदमे में है। लोग समझ नहीं पा रहे कि अचानक एक्टर ये सब कैसे हुआ।
आखिरी बार इस शो में आए नजर
नितिन चौहान अलीगढ़, यूपी के रहने वाले थे। उनका परिवार आज भी अलीगढ़ में ही रहता है। नितिन की आखिरी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति 2022 में सब टीवी के एक डेली सोप हुई थी। ‘तेरा यार हूं मैं’ में वो नजर आया करते थे। उस शो में उन्हें काफी ज्यादा पसंद भी किया गया था, लेकिन इसके बाद से उन्हें कोई खास काम नहीं मिल सका। शो के उनके सह-कलाकार सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की पुष्टि की है। नितिन की सह-कलाकार विभूति ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर के उनके निधन की जानकारी दी है।
विभूती ठाकुर का पोस्ट।
एक्ट्रेस ने किया ये पोस्ट
विभूति ठाकुर के पोस्ट से कथित तौर पर जाहिर हो रहा है कि नितिन की मौत आत्महत्या से हुई है। विभूति ने अपने इस पोस्ट में लिखा, ‘रेस्ट इन पीस मेरे दोस्त, मैं काफी हैरान और दुखी हूं। काश तुम में सारी मुसीबतें झेलने की और ताकत होती। काश तुम अपने शरीर की तरह ही मेंटली भी स्ट्रॉन्ग होते।’ बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और नितिन के परिवार को भी इसकी जानकारी दे दी गई, जिसके बाद नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई खास जानकारी साझा नहीं की है।
ये है नितिन का आखिरी पोस्ट
बता दें, नितिन चौहान सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव नहीं थे। उन्होंने डेढ़ महीने पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट किया था। उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो जिम गियर पहने पानी पीते दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘खुद को हमेशा हाइड्रेटेड रखें।’ इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर अपनी जिम फोटोज कभी कभार पोस्ट करते रहते थे।