दिग्गज क्रिकेटर के संन्यास को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद होगा रिटायर


Mohammad Nabi - India TV Hindi

Image Source : AP
मोहम्मद नबी

क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा हो गया है। दरअसल, अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। बता दें, ICC चैंपियंस ट्रॉफी का अगले साल पाकिस्तान में आयोजन होना है। 

चैंपियंस ट्रॉफी होगा आखिरी टूर्नामेंट

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने शुक्रवार, 8 नवंबर को क्रिकबज से मोहम्मद नबी के रिटायरमेंट की पुष्टि की। नसीब ने क्रिकबज से कहा कि हां, नबी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले रहे हैं और उन्होंने बोर्ड को अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि नबी ने कुछ महीने पहले उनसे कहा था कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने वनडे करियर को विराम देना चाहते हैं और बोर्ड उनके फैसले का स्वागत करता है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद नबी अपना T20 करियर जारी रखने की चाहते है और अब तक यही प्लान है। नबी ने साल 2019 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

दुनिया के शानदार ऑलराउंडरों में शुमार 

नबी ने अफगानिस्तान के पहले वनडे में प्रतिनिधित्व किया और 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाकर अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने 165 वनडे में 27.30 की औसत से 3549 रन बनाए और 171 विकेट भी लिए। शारजाह में चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही मैच में नबी ने शानदार 82 रन बनाए और अपनी टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद अल्लाह गजनफर के 6 विकेटों की बदौलत अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को 92 रनों से हराने में कामयाब रही। 

39 साल के मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए 3 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 33 रन बनाए। नबी के नाम 129 T20I मैचों में 2165 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकल चुके हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 8 विकेट, वनडे में 171 और T20I क्रिकेट में 96 विकेट अपने नाम किए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम जब से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही है तब से ही वह टीम का अहम हिस्सा हैं। 

यह भी पढ़ें:

AUS vs PAK: दूसरे ODI में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें भारत में कैसे, कहां देख सकेंगे LIVE

भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल! खेलने पर सस्पेंस

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *