KKR से रिलीज होने के बाद इस खिलाड़ी ने मचाया गदर, शतक के बाद तूफानी डबल सेंचुरी ठोक रचा कीर्तिमान


Team India- India TV Hindi

Image Source : PTI
रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर

भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और साउथ अफ्रीका दौरे की तैयारियों में व्यस्त हैं। इन दोनों सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जिन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, वो घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इनमें श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं जो लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं लेकिन अब तक सफल नहीं हो पाए हैं। इस बीच उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बड़ा धमाका कर दिया है।

दरअसल, श्रेयस अय्यर का बल्ला रणजी ट्रॉफी 2024-25 में जमकर बोल रहा है। पिछले महीने ही उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ शानदार शतक ठोका था। और अब दोहरा शतक ठोकते हुए बड़ा धमाका कर दिया है। उन्होंने ओडिशा के खिलाफ मैच में पहले ही दिन शानदार शतक ठोका। इस तरह बैक टू बैक मैच में शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया। पहले दिन नाबाद लौटने के बाद अय्यर ने दूसरे दिन तूफानी दोहरा शतक जड़ दिया। इसके साथ ही अय्यर ने बड़ी कीर्तिमान रच दिया।

अय्यर ने बोला बल्ले से हल्ला

श्रेयस अय्यर ने 201 गेंदों में 20 चौके और 8 छक्कों की बदौलत रणजी में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया। 9 साल बाद रणजी में उनके बल्ले से ये पहला दोहरा शतक आया है। इससे पहले उन्होंने साल 2015 में ये बड़ा कारनामा किया था। अय्यर 228 गेंदों पर 233 रनों की पारी खेल पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी में 24 चौके और 9 छक्के लगाए। इस तरह श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे। इससे पहले अय्यर का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 202 रन था। 

बता दें, श्रेयस अय्यर ने इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद वह पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए। कुछ दिन बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया। हालांकि इसके बाद उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम IPL 2024 का खिताब जीतने में कामयाब रही। इसके बावजूद KKR ने रिटेन नहीं किया। अब अय्यर मेगा ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। 

यह भी पढ़ें:

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में भी फ्लॉप, ओपनिंग में भी नहीं चला बल्ला, BGT से पहले टेंशन में टीम इंडिया

VIDEO: कप्तान से भिड़ा गेंदबाज, LIVE मैच में जमकर हुआ बवाल, फिर गुस्से में उठाया ये बड़ा कदम

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *