शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म ‘वीर जारा’ 20 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। डायरेक्टर यश चोपड़ा की ये वैश्विक ब्लॉकबस्टर वीर जारा 7 नवंबर से 600 स्क्रीनों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। इसका पहली बार सऊदी अरब में भी प्रीमियर होगा। इसके बाद ओमान और कतर में भी इसके शो चलेंगे। शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी अभिनीत वीर ज़ारा अब तक की सबसे बड़ी हिट भारतीय फिल्मों में से एक है। यह भारत, विदेशों के साथ-साथ दुनिया भर में साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। अब वीर जारा यूएसए, कनाडा, यूएई, सऊदी अरब, ओमान, कतर, बहरीन, कुवैत, यूके, आयरलैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी में फिर से रिलीज होगी। इसके साथ ही सिंगापुर, मलेशिया और दक्षिण अफ्रीका में भी शो चलेंगे।
12 नवंबर 2004 को रिलीज हुई थी फिल्म
बता दें शाहरुख खान स्टारर ये फिल्म 12 नवंबर 2004 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को 12 तारीख को 20 साल पूरे हो रहे हैं। इस खास मौके पर इस फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म 23 करोड़ के बजट में बनी थी। रिलीज के साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म ने भारत में 60 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 97 करोड़ के पार रहा था। ये फिल्म अपने दौर की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक है। शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के साथ रानी मुखर्जी और मनोज बाजपेयी भी अहम किरदारों में नजर आए थे।