गैंगस्टर हिमांशु भाऊ इस वक्त अमेरिका में है.वो फर्जी पासपोर्ट बनाकर देश से भागने में सफल रहा.दिल्ली पुलिस ने रोहतक से उसके भाई को अरेस्ट किया.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को राजधानी और हरियाणा में लूटपाट, डकैती और रंगादारी वसूलने जैसी घटनाओं से आतंक मचाने वाले गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के भाई विक्की उर्फ सोनू को अरेस्ट कर लिया है. हिमांशु भाऊ फर्जी नाम से पासपोर्ट बनाकर अमेरिका भाग चुका है. वहीं से अपने गैंग को भारत में चला रहा है. हिमांशु भाऊ के घर यानी रोहतक के रिटोली से की विक्की की गिरफ्तारी हुई. उसपर 7 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हाल में दिल्ली पुलिस मुख्यालय में हुई इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग में हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने इस कुख्यात गैंगस्टर को दबोचने को लेकर रणनीति तैयार की थी.
बीते महीने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम पर हमला हुआ, जिसमें विक्की शामिल था. स्पेशल सेल की गाड़ियों पर स्कार्पियो चढ़ाने की कोशिश कर भागने में विक्की कामयाब रहा था. यह घटना फरीदाबाद इलाके में कोर्ट के पास हुई थी. पुलिस के मुताबिक हिमांशु गैंग के लिए अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में विक्की शामिल रहा है. अंकित उर्फ बाबा हिमाशु, विक्की गैंग का दुश्मन है. अंकित भी रोहतक का रहने वाला है. मार्च 2022 में अंकित ने अपने गुर्गे के साथ मिलकर हिमांशु के एक भाई बजरंग को मार दिया था, जिसमे एक बुजुर्ग शख्स की हत्या हुई थी. बीच बचाव में उन्हें गोली मारी थी.
यह भी पढ़ें:- विदेश मंत्री के दौरे से लाइन पर आया मालदीव, अपनाने को तैयार हुआ UPI, लेकिन इसमें भी ढूंढ लिया अपना फायदा
कैसे पकड़ा गया विक्की?
भाई की मौत का बदला लेने के लिए हिमाशु ने अंकित गैंग के एक मुख्य गैंगस्टर हंसराज ट्रांसपोर्टर को मार दिया था. यह दोनो जब से जानी दुश्मन है. अंकित बाबा फिलहाल हरियाणा की रोहतक जेल में बन्द है. जेल से बाहर अंकित के भाई सन्नी को वो मारने का प्लान बना रहे थे. विक्की की सूचना स्पेशल सेल को मिली थी, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई. वो हिमांशु भाऊ से लगातार संपर्क में था. पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि हिमांशु भाऊ के लिए विक्की हत्याए कर चुका है. वो हथियार की खेप मध्यप्रदेश से मंगवाता था. जिस समय वो अरेस्ट हुआ, तब वो स्पेशल सेल की टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था. हालांकि रोहतक के रिटोली गांव से उसे धर दबोचा गया.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 20:07 IST