फुटबॉल मैच में बिजली गिरने से हुई प्लेयर की मौत, VIDEO देख आप भी जाएंगे कांप


Football Player Died On Field In Peru- India TV Hindi

Image Source : X
पेरू में फुटबॉल मैच के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा।

खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस मुकाबले में रेफरी के अलावा अन्य खिलाड़ी जो आकाशीय बिजली गिरने की वजह से बुरी तरह घायल हुए उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गोलकीपर भी हुआ बुरी तरह से घायल

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

बिजली गिरने के बाद कई खिलाड़ी मैदान पर गिर पड़े

इस फुटबॉल मैच के हादसे का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उसमें साफतौर पर देखा जा सकता है, कि जब आकाशीय बिजली गिरी तो उस दौरान कई खिलाड़ी मैदान पर ही गिर पड़े। फुटबॉल मैच के दौरान ऐसा हादसा पहली बार देखने को नहीं मिला है, इससे पहले भी इसी साल फरवरी में इंडोनेशिया के एक 30 साल फुटबॉल खिलाड़ी की मौत आकाशीय बिजली गिरने की वजह से हो गई थी।

ये भी पढ़ें

सूर्यकुमार यादव एक साथ रोहित-कोहली को छोड़ सकते पीछे, बस बल्ले से करना होगा ये काम

AUS vs PAK के बीच पहले वनडे में टूटा 49 साल पुराना रिकॉर्ड, MCG में दोहराया गया इतिहास





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *