‘भूल भुलैया 3’ के स्टार कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और निर्देशक अनीस बज्मी हाल ही में अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म का प्रमोशन करने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे। इस एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सुनील ग्रोवर का किरदार डफली, तृप्ति से 2023 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ दिए उनके इंटीमेट सीन्स के बारे में पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग कॉमेडियन सुनील को जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।
सुनील ग्रोवर ने तृप्ति के बोल्ड सीन्स पर किया सवाल
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के क्लिप की शुरुआत सुनी ग्रोवर से होती है जो पूछती है, ‘आप हो जो अमीनल (एनिमल) में थे?’ एक्ट्रेस कहती हैं, ‘जी मैं ही थी। देखा, मैंने आपने क्या-क्या बोला है मेरे बारे में।’ इसके बाद डफली ने पूछा, ‘ये जो आपने रणबीर कपूर के साथ किया है… मुझे उम्मीद है कि वो सिर्फ फिल्म की शूटिंग का पार्ट रहा होगा। वो इंटीमेट सीन्स… ऐसे असली में तो कुछ नहीं था ना?’ तृप्ति डिमरी इस पर हंसते हैं और कहती हैं कि ये रियल नहीं था वो सिर्फ फिल्म के लिए था। एक्ट्रेस ये बात सुन बहुत अनकंफर्टेबल हो जाती है।
ट्रोल हुए सुनील ग्रोवर
सुनील ग्रोवर का ये सवाल सुन नेटिजन्स उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं और इस तरह से तृप्ति डिमरी के इंटीमेट सीन्स का मजाक उड़ाना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। नेटिजन्स शो में एक्ट्रेस से इस तरह के बकवास सवाल पूछने से नाखुश दिखाई दे रहे हैं जबकि कुछ ने कॉमेडियन का बचाव करते हुए बताया कि सुनील ग्रोवर उस समय शो में रणबीर कपूर की पत्नी डफली के रोल में थे। इससे पहले, सुनील ग्रोवर ने डफली के किरदार में रणबीर के साथ एक नकली शादी की थी।
भूल भुलैया 3 में छाईं तृप्ति
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नेने के अलावा विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा, राजेश शर्मा और अश्विनी कालसेलर भी हैं।