नई दिल्ली: भारत में आज यानी शुक्रवार को सुबह-सुबह धरती कांपी है. भारत के सिक्किम में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सिक्कम में सुबह 6 बजकर 57 मिनट पर सोरेंग में भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है. फिलहाल, इस भूकंप में किसी के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उन्होंने भूकंप के झटके को अच्छे से महसूस किया. उनके घर की चीजें हिलने लगीं. भूकंप के झटके महसूस होते ही वे घरों से बाहर की ओर भागने लगे. लोग सड़कों पर आ गए. कुछ लोगों की नींद ही भूकंप के झटके से खुली. फिलहाल, अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को भूकंप के जोरदार झटकों से जापान हिल गया था. जापान के दक्षिणी तट पर बृहस्पतिवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किये गये जिससे तीन लोग घायल हो गये. भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी. स्थानीय निवासियों से समुद्र तट से दूर रहने का आग्रह किया गया.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई. एजेंसी ने बताया कि इसका केंद्र जापान के दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू के पूर्वी तट पर लगभग 30 किलोमीटर (18.6 मील) की गहराई में था. भूकंप के सबसे जबरदस्त झटके क्यूशू द्वीप के मियाजाकी प्रांत के निचिनान शहर और आसपास के इलाकों में महसूस किये गये. इससे दो दिन पहले नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
FIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 07:25 IST