Airtel के 35 करोड़ों से भी ज्यादा मोबाइल यूजर्स के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को पूरे एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। एयरटेल के इस प्लान की खास बात यह भी है कि इस प्लान में यूजर्स को अनिलमिटेड 5G इंटरनेट भी दिया जाता है। Airtel का यह सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान Jio और BSNL के लॉन्ग वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान को कड़ी टक्कर देगा।
Airtel का प्लान
एयरटेल का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। भारती एयरटेल का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान डेली 2GB हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है। इस तरह से कुल मिलाकर 720GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इस प्लान में इसके अलावा यूजर्स को पूरे देश में किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। यही नहीं, यूजर्स को पूरे देश में फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा।
Airtel के इस प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। साथ ही, अगर यूजर के पास 5G स्मार्टफोन है और वो 5G कवरेज वाले एरिया में है तो फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। Airtel का यह रिचार्ज प्लान 3,599 रुपये में आता है। यूजर्स इस प्लान के साथ अपना नंबर रिचार्ज करा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी कुछ वैल्यू एडेड सर्विस भी ऑफर करता है।
तीन नए रिचार्ज
Airtel से जुड़ी अन्य खबर की बात करें तो कंपनी ने हाल ही में तीन नए डेटा रिचार्ज पैक उतारे हैं। यह पैक डेली डेटा खत्म होने के बाद भी काम करेंगे। ये रिचार्ज प्लान 161 रुपये, 181 रुपये और 351 रुपये में आते हैं। यूजर्स इन प्लान के साथ अपना नंबर रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 50GB तक हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें – Google CEO सुंदर पिचाई का बड़ा खुलासा, बताया AI पर कितनी निर्भर है कंपनी