‘बिग बॉस 18’ के घर में हर गुजरते दिन के साथ कंटेस्टेंट के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिल रही है। दुश्मनी से लेकर दोस्ती तक, शो में रिश्ते हर बीतते दिन के साथ और भी बद से बदतर होते दिखाई दे रहे हैं। विवादित रियलिटी शो के इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान एलिस कौशिक को उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लन के बारे में बताते हुए नजर आए। वहीं, सच का खुलासा करते हुए होस्ट सलमान खान ने बताया कि एलिस के बॉयफ्रेंड ने शादी की बात को झूठ बताया है। इसी बीच अब, एक्ट्रेस का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह करण वीर मेहरा को जान से मारने की बात करते दिखाई दे रही हैं।
करण वीर मेहरा को क्यों मारना चाहती है एलिस
शो के कल के एपिसोड में, एलिस अविनाश और ईशा से करण वीर मेहरा के उनके रिश्ते पर झूठे बयानों के बारे में बात करती हुई दिखाई दी। एक्ट्रेस ने कहा कि वह करण वीर को मारना चाहती है। जब अविनाश और ईशा ने उससे पूछा कि क्या वह मजाक कर रही है तो उसने आगे कहा कि वह सिरियस है। एलिस कौशिक ने कहा, ‘मैं सच में उसे मारना चाहती हूं। मैं करण की हत्या करना चाहती हूं। मैं जो बोल रही हूं वो रिकॉर्ड भी हो रहा है और इसलिए मैं यह कह रही हूं। अगर वह मर जाता है, तो मैं इसकी जिम्मेदार होऊंगी। मैंने उनको क्या कहा था और वो अंदर जाकर कुछ भी बोल रहा है मेरे रिश्ते के बारे में। ये गलत बात है।’ ऐलिस इस वीडियो में ईशा और अविनाश से शिकायत करती दिख रही है।
एलिस कौशिक की लव लाइफ
जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि कंवर ढिल्लों ने अपने एक इंटरव्यू में एलिस कौशिक को शादी के लिए प्रपोज करने वाली बात से इनकार किया है और कहा कि वह इतनी जल्दी घर नहीं बसा सकते। उन्होंने ‘पांड्या स्टोर’ की अभिनेत्री को प्रपोज करने की बात कबूल करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वह ऐसी लड़की है, जिससे कोई भी शादी करना चाहेगा। हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि एलिस ने शो में बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया।