Google को बड़ा झटका, इस देश में बैन हुआ Pixel स्मार्टफोन, iPhone 16 पर भी प्रतिबंध


Google Pixel- India TV Hindi

Image Source : FILE
Google Pixel

iPhone 16 के बाद इंडोनेशिया ने Google Pixel फोन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार का कहना है कि एप्पल की तरह गूगल भी लोकल मैन्युफेक्चरिंग कंप्लायेंस को पूरा नहीं किया है। iPhone 16 पर लगे प्रतिबंध के बाद गूगल पिक्सल फोन पर बैन लगाए जाने की वजह से इंडोनेशिया जाने वाले भारतीय टूरिस्ट पर भी इसका असर पड़ सकता है।

नियमों का उल्लंघन

इंडोनेशिया की सरकार का कहना है कि गूगल और एप्पल जैसी दिग्गज कंपनी पर लोकल मैन्युफेक्चरिंग नियमों के उल्लंघन की वजह से प्रतिबंध लगाया गया है। हम देश में काम करने वाले सभी इन्वेस्टर्स को इस नियम को मानने के लिए कह रहे हैं, ताकि सबसे साथ फेयर रह सके। गूगल के प्रोडक्ट्स इस नियम पर खरे नहीं उतरे हैं, जिसकी वजह से ये यहां नहीं बिक सकते हैं।

Google ने कहा कि इंडोनेशिया में फिलहाल Pixel स्मार्टफोन नहीं बेचे जा रहे हैं। अगर, कोई यूजर इंडोनेशिया से बाहर गूगल पिक्सल फोन खरीदता है, तो उसके फोन को तब तक अवैध माना जाएगा, जब तक कि वो जरूरी टैक्स न भरे।  इंडोनेशिया सरकार का यह फैसला iPhone 16 पर बैन लगाने के एक सप्ताह के बाद आया है। इंडोनेशिया की सरकार ने वहां फोन की बिक्री के लिए नियम और शर्तें रखी हैं, ताकि लोकल मैन्युफेक्चरिंग को बढ़ावा मिल सके। सरकार ने स्मार्टफोन कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने डिवाइस में 40 प्रतिशत लोकल कंपोनेंट का यूज करें।

भारतीय यूजर्स पर भी होगा असर

हालांकि, गूगल और एप्पल इंडोनेशिया के टॉप स्मार्टफोन मेकर्स नहीं है। इंडोनेशिया के बाजार में सबसे ज्यादा सैमसंग और ओप्पो के फोन बेचे जा रहे हैं। भारत के अलावा इंडोनेशिया भी दक्षिण एशिया का एक महत्वपूर्ण स्मार्टफोन बाजार है। यहां की ज्यादातर जनसंख्यां 30 साल के अंदर की है, जिसकी वजह से इसे एक टेक सेवी नेशन कहा जाता है। भारत से इंडोनेशिया जाने वाले पर्यटकों पर भी इंडोनेशिया सरकार के इस प्रतिबंध का असर होगा। अगर, वे इंडोनेशिया जा रहे हैं तो उन्हें अपने साथ iPhone 16 और Google Pixel फोन के अलावा एक सेकेंडरी फोन भी रखना होगा।

यह भी पढ़ें – iPhone खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज, Apple CEO टिम कुक का बड़ा फैसला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *