बारिश के मौसम में सांपों के निकलने और काटने की सबसे ज्यादा घटनाएं होती हैं. देशभर के कई इलाकों से सर्पदंश की शिकायतें भी मिल रही हैं. अक्सर आपने भी सांपों के काटने की घटनाएं ग्रामीण इलाकों में सुनी होंगी लेकिन दिल्ली-एनसीआर का एक शहर सांपों का फेवरेट अड्डा बन गया है. यही वजह है कि इस शहर में न केवल सांप निकल रहे हैं, बल्कि पिछले दो महीनों में यहां दो दर्जन से ज्यादा सांपों के काटने के मामले भी सामने आ चुके हैं.
खास बात है कि जो सांप यहां लोगों को डस रहा है, वह सामान्य सांप नहीं है बल्कि कोबरा नाग है. इस इलाके में जितनी भी घटनाएं सांपों के काटने की सामने आई हैं, उनमें ज्यादातर मामलों में कोबरा नाग या इस नाग के बच्चों ने काटा है. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पिछले दो महीनों में सांपों के काटने के ऐसे मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें
नोएडा के डिप्टी सीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि दो महीने पहले तक सांपों के काटने के इक्का-दुक्का केस सामने आ रहे थे लेकिन बारिश शुरू होने से पहले और मॉनसून आने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों से सांप या नागों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ गईं.
ये इलाका है टॉप पर
डॉ. सिंह ने बताया कि सबसे ज्यादा सांपों के काटने के केस ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में देखने को मिले हैं. यह एक्सप्रेसवे के पास स्थित है. हालांकि अच्छी बात ये है कि यहां 70-75 फीसदी स्नेक बाइट नॉन पॉइजनस सांपों की है. इनसे जहर नहीं फैलता और न ही काटे हुए पीड़ित को परेशानी होती है.
कोबरा नाग का है बोलबाला
नोएडा डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अमित कुमार ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के इलाकों में जो स्नेक बाइट हुई है, वह कोबरा बाइट हुई है. यहां कोबरा नाग निकल रहा है. हालांकि अधिकांश नाग जहरीले नहीं हैं. वहीं जिन लोगों को जहरीले सांपों ने काटा है, उनको समय पर एंटी स्नेक वेनम दी गई थी, ऐसे में सांप के काटने से किसी की मौत नहीं हुई है.
अब जिले में शुरू होने जा रहा अभियान
डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि सांपों के डसने के इतने मामले आने के बाद जिले भर में सांपों को लेकर जागरुक करने के लिए अभियान जल्द शुरू होने जा रहा है. करीब एक दर्जन जगहों पर सांपों के बारे में जानकारी देने के अलावा, सांप काटे के लक्षण, लोगों को सांपों के काटने का मैनेजमेंट, फर्स्ट एड और वैक्सीन संबंधित जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें
ये है आपके ब्रेन का सबसे बड़ा दुश्मन, पलक झपकते ही फाड़ देता है नसें, रोजाना आ रहे दर्जनों मरीज
Tags: Cobra snake, Greater noida news, Noida news, Snake Venom
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 18:34 IST