इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, जीता फुटबॉल का सबसे बड़ा अवॉर्ड; देखें विनर्स की पूरी लिस्ट


Rodri wins men Ballon d Or 2024 award- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Rodri wins men Ballon d Or 2024 award

स्पेन और मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर रोड्रिगो हर्नांडेज ने फुटबॉल का सबसे अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। फैंस उन्हें रोड्री के नाम से बुलाते हैं। उन्होंने पुरुषों का बैलन डी’ओर 2024 का अवॉर्ड जीता है। खास बात ये रही है कि उन्होंने विनीसियस जूनियर, दानी कार्वाजल और जूड बेलिंगहैम की रियल मैड्रिड तिकड़ी को हराकर ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है। दूसरी तरफ बार्सिलोना की महिला फुटबॉलर बार्सिलोना की एताना बोनमती ने लगातार दूसरी बार महिला बैलन डी’ओर जीता। बोनमती ने बार्सिलोना के लिए लीगा एफ और चैंपियंस लीग डबल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रोड्री ने किया दमदार प्रदर्शन 

रोड्री ने पिछले कुछ समय से दमदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2023-24 में अपने करियर का बेहतरीन बिताया है। तब उन्होंने  लगातार चौथा प्रीमियर लीग खिताब जीता और स्पेन के साथ यूरो 2024 ट्रॉफी जीती। यूरो कप 2024 में वह स्पेन के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे। फाइनल में वह लगभग आधे समय तक बाहर बैठे रहे थे। फिर भी जर्मनी में हुए टूर्नामेंट में उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड मिला, जो उनकी काबिलियत को दिखाता है। पिछले साल उन्होंने देश और क्लब के लिए बिना हारे कुल 74 मुकाबले खेले। 

परिवार का जताया आभार

बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीतने के बाद रोड्री ने कहा कि मेरे पास लोगों को धन्यवाद देने के लिए बहुत सी चीजें हैं। सबसे पहले फ्रांस फुटबॉल और यूईएफए को धन्यवाद देता हूं। मैं उन लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे लिए वोट किया और मुझ पर भरोसा किया। आज का दिन मेरे और मेरे परिवार, मेरे देश के लिए बहुत खास दिन है। मेरी प्रेमिका लॉरा को धन्यवाद देना चाहता हूं। परिवार ने मुझे सही कदम उठाने के लिए सिखाया है और मुझे वह आदमी बनने में मदद की है जो मैं हूं।

बैलन डी’ओर जीतने वाले सिर्फ तीसरे फुटबॉलर

28 साल के रोड्री बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीतने स्पेश के कुल तीसरे फुटबॉलर बने हैं। उसने पहले अल्फ्रेडो डि स्टेफानो (1957 और 1959) और लुइस सुआरेज (1960) ने स्पेश  के लिए ये बड़ा अवॉर्ड जीता था। वहीं 21 सालों में यह पहली बार हुआ जब न तो लियोनेल मेसी और न ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किए गए हैं। 

विजेताओं की पूरी लिस्ट (2024)

बैलन डी’ओर पुरुष: रोड्री (स्पेन, मैनचेस्टर सिटी)

बैलन डी’ओर महिला: एताना बोनमती (स्पेन, बार्सिलोना)

कोपा ट्रॉफी: लैमिन यमल (स्पेन, बार्सिलोना)

एचीन ट्रॉफी: एमिलियानो मार्टिनेज (अर्जेंटीना, एस्टन विला)

गार्ड मुलर ट्रॉफी: हैरी केन (इंग्लैंड, बायर्न म्यूनिख) और किलियन एम्बाप्पे (फ्रांस, पेरिस सेंट-जर्मेन/रियल मैड्रिड)

मेंस क्लब ऑप द ईयर– रियल मैड्रिड

वुमेंस क्लब ऑप द ईयर- बार्सिलोना

जोहान क्रूफ ट्रॉफी

पुरुष: कार्लो एंसेलोटी (इटली, रियल मैड्रिड)

महिला: एम्मा हेस (इंग्लैंड, चेल्सी/यूएसए राष्ट्रीय टीम)

सोक्रेस्ट्स अवॉर्ड: जेनिफर हर्मोसो (स्पेन, टाइग्रेस यूएएनएल)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *