जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज जहां जयपुर में सुबह से ही बारिश का सिलसिला चल रहा है. वहीं प्रतापगढ़ में दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हो गया. बारिश के कारण जयपुर में आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दे रखी है. पूर्वी राजस्थान का अधिकांश इलाका बीते कई दिनों से भारी से अति भारी बारिश की चपेट में है. इससे जानमाल का खासा नुकसान हो रहा है.
राजस्थान में लगातार हो रही बारिश अब आफत बनने के साथ ही जानलेवा हो गई है. राजस्थान के कोने-कोने में हो रही बारिश से लोग अब परेशान होने लग गए हैं. वहीं जान माल का नुकसान के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बारिश की सर्वाधिक मार पूर्वी राजस्थान में पड़ रही है. दौसा जिला पूरी तरह से जलमग्न हो रखा है. इस बीच मौसम विभाग ने आज फिर से कोटा, जयपुर, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, बूंदी, बीकानेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, टोंक और नागौर समेत 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इससे आज राजस्थान में फिर से सैलाब आ सकता है.
कोटा में भारी बारिश के बीच आज पीने के पानी का टोटा रहेगा. आज आधे कोटा शहर में पूरे दिन पीने के पानी की सप्लाई नहीं होगी. कोटा जलदाय विभाग ने इंटर कनेक्शन कार्य के लिए सुबह 11 से शाम 7 बजे तक के लिए शटडाउन लिया है. 8 घंटे के शटडाउन के दौरान अकेलगढ़ पम्प हाउस पर इंटर कनेक्शन कार्य होगा. इस दौरान आधे शहर में 8 घंटे पानी आपूर्ति बाधित रहेगी.