‘जिगरा’ एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस बार अपनी फिल्म से ज्यादा बोटॉक्स को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर लगातार उनकी मुस्कान को लेकर टिप्पणी की जा रही है। अब लगता है एक्ट्रेस की नजर भी इस पर पड़ गई है और इसे देखने के बाद वो काफी भड़क गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर उनका मजाक उड़ाने और आलोचना करने वाले नेटिजेंस को फटकार लगाई है। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने शुक्रवार, 25 अक्टूबर को एक लंबा नोट शेयर किया जिसमें उस कॉस्मेटोलॉजिस्ट की आलोचना की गई जिसने एक वीडियो में दावा किया था कि आलिया ने एक कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी जो उन पर ही भारी पड़ गई। 31 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी ‘टेढ़ी मुस्कान’, ‘बोलने के अजीब तरीके’ और ‘बोटोक्स के गलत इस्तेमाल’ के लिए कही गई बातों को हाईलाइट करते हुए इन्हें निराधार बताया है।
आलिया ने दावों को कहा निराधार
आलिया अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखे गए नोट में लिखा है, ‘कॉस्मेटिक करेक्शन या सर्जरी चुनने वाले किसी भी व्यक्ति के प्रति कोई जजमेंट नहीं रखना चाहिए, आपका शरीर, आपकी पसंद है। लेकिन वाह, यह हास्यास्पद से भी परे है! मेरे द्वारा बोटॉक्स गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने का दावा करने वाले कुछ वीडियो और कई क्लिकबेट आर्टिकल्स के लिए – आपके अनुसार मेरी ‘टेढ़ी मुस्कान’ और ‘बोलने का अजीब तरीका’ है। यह एक मानवीय चेहरे के बारे में आपकी अति आलोचनात्मक सूक्ष्म राय है। और अब आप आत्मविश्वास से ‘वैज्ञानिक’ स्पष्टीकरण दे रहे हैं, दावा कर रहे हैं कि मैं एक तरफ से लकवाग्रस्त हूं? क्या आप मजाक कर रहे हैं? ये गंभीर दावे हैं जिन्हें बिना किसी सबूत और बिना किसी पुष्टि के लापरवाही से पेश किया जा रहा है।’
आलिया भट्ट की इंस्टाग्राम स्टोरी।
आलिया ने बताया ऐसा क्यों कर रहे लोग
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘इससे भी बुरी बात यह है कि आप युवा, संवेदनशील दिमागों को प्रभावित कर रहे हैं जो वास्तव में इस बकवास पर विश्वास कर सकते हैं। आप ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्लिकबेट के लिए? ध्यान आकर्षित करने के लिए? क्योंकि इसमें से कुछ भी समझ में नहीं आता। इए एक मिनट के लिए उस बेतुके लेंस को संबोधित करें जिसके माध्यम से महिलाओं को इंटरनेट पर आंका जाता है और वस्तु के रूप में देखा जाता है – हमारे चेहरे, शरीर, व्यक्तिगत जीवन, यहां तक कि हमारे बंप भी आलोचना के लिए हैं। हमें व्यक्तित्व का जश्न मनाना चाहिए, न कि उसे सूक्ष्मदर्शी से तोड़ना चाहिए। इस प्रकार के निर्णय अवास्तविक मानकों को बनाए रखते हैं, जिससे लोगों को ऐसा लगता है कि वे कभी भी पूरे नहीं हैं। यह नुकसानदायक है और यह थका देने वाला है और सबसे दुखद बात? इस तरह के निर्णय का एक बड़ा हिस्सा दूसरी महिलाओं से आता है।’
‘जीओ और जीने दो’
इसी बात को खत्म करते हुए आलिया ने अंत में कहा, ‘जीओ और जीने दो का क्या हुआ? हर किसी को अपनी पसंद का अधिकार है? इसके बजाय हम एक-दूसरे को अलग-अलग करने के इतने आदी हो गए हैं कि यह लगभग सामान्य बात हो गई है। इस बीच इंटरनेट द्वारा बनाई गई स्क्रिप्ट के साथ और भी अधिक मनोरंजन का एक और दिन।’ बता दें, कई कॉस्मेटिक सर्जन सोशल मीडिया पर ये दावे कर रहे हैं कि आलिया की कॉस्मेटिक थेरेपी सही नहीं रही। फिलहाल एक्ट्रेस ने अपने इस हालिया पोस्ट में साफ किया कि अपने शरीर पर कोई भी कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट लेना अपनी च्वाइस है।