कहां जाएंगी शेख हसीना? बेटे ने किया खुलासा, मां को लेकर बेटी ने भी कही यह बात


Sheikh Hasina News: शेख हसीना कहां जाएंगी? इस सवाल को लेकर बीते कुछ दिनों से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. कभी कयास इस बात के लगे कि बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानंमत्री शेख हसीना ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) से राजनीतिक शरण मांगी है, तो कभी अमेरिका द्वारा उनका वीजा आवेदन रद्द करने की बात कही गई. इसके बाद, यह बात भी सामने आई कि शेख हसीना वापस बांग्‍लादेश जा सकती है. तमाम कयासों के बावजूद अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि भारत के हिंडन एयरबेस में ठहरी शेख हसीना का अगला ठिकाना कहां है?

वहीं, वीजा रद्द किए जाने की नई खबरों की बीच शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेय जॉय सामने आए हैं. उन्‍होंने मीडिया रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि किसी भी देश ने आवामी लीग की नेता का वीजा रद्द नहीं किया है. साथ ही, उन्‍होंने राजनीतिक शरण के आवेदन की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा है कि कि उनकी मां और आवामी लीग की नेता ने राजनीतिक शरण के लिए कोई आवेदन नहीं दिया है. वहीं ब्रिटेन में शरण मांगने और ब्रिेटेन द्वारा शरण देने से इंकार करने की खबरों को भी साजिब वाजेय ने खारिज किया है.

वहीं, इस बाबत शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेय का कहना है कि वैसे भी मेरी मांग अपने इस कार्यकाल के बाद राजनीति से सेवानिवृत्ति लेने की योजना बना रही थीं. अब वह बांग्‍लादेश की राजनीति से पूरी तरह दूर हो चुकी हैं. जहां तक सवाल उनकी मां द्वारा ब्रिेटेन में शरण मांगने का है, तो ऐसी सभी खबरें गलत हैं. उनकी तरफ से कभी भी राजनीतिक शरण के लिए किसी भी देश से अनुरोध नहीं किया गया है. लिहाजा, ब्रिेटेन या अमेरिका द्वारा इस बाबत किसी तरह का जवाब देने की बात भी पूरी तरह से गलत है.

शेख हसीना के बेटे ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया
वहीं इन सभी बातों के बीच साजिब वाजेद जॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को शुक्रिया कहा है. उन्‍होंने कहा कि मेरी मां की जान बचाने के लिए भारत सरकार द्वारा की गई त्‍वरित कार्रवाई के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता प्रगट करता हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमेशा आभारी रहूंगा. उन्‍होंने कहा कि कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि शेख हसीना के शासनकाल में बांग्लादेश आर्थिक रूप से विकसित हुआ और शांतिपूर्ण रहा. उनकी सरकार ने आर्थिक विकास को आगे रखा और उग्रवाद पर हमेशा लगाम कसी.

शेख हसीना की बेटी ने मां को लेकर कही यह बात
वहीं, शेख हसीना की बेटी साइमा जावेद ने भी अपने मां को लेकर अपने सोशल मीडिया X एकाउंट पर लिखा है कि ढाका से इंडियन एयरफोर्स के हिंडन एयरबेस पहुंची अपनी मां शेख हसीना से अभी तक नहीं मिली है. बांग्‍लादेश में उनके जिन अपनों ने जिंदगी गंवाई है, उनको लेकर वह अत्‍यंत दुखी है. इस मुश्किल वक्‍त में उन्‍होंने न ही अपनी मां को देखा है और न ही उनको गले लगाया है. उन्‍होंने लिखा है कि वह डब्‍ल्‍यूएचओ के रीजनल डायरेक्‍टर के रूप में अपनी भूमिका को लेकर प्रतिबद्ध हूं. उल्‍लेखनीय है कि दिल्‍ली में ही रहने वाली शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की रीजनल डायरेक्‍टर हैं.

Tags: Bangladesh, Bangladesh news, Sheikh hasina



Source link

One thought on “कहां जाएंगी शेख हसीना? बेटे ने किया खुलासा, मां को लेकर बेटी ने भी कही यह बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *