पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन के मार्केट में फ्लिप और फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का क्रेज तेजी से बढ़ा है। सैमसंग, मोटोरोलो के बाद अब इनफिनिक्स, वीवो, ओप्पो, टेक्नो भी मार्केट में फोल्डेबल फोन्स को लॉन्च कर चुके हैं। फ्लिप और फोल्डेबल फोन्स का दायारा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। हाल ही में इनफिनिक्स ने अपना पहला फ्लिप फोन Infinix Zero Flip को लॉन्च किया था और अब टेक्नो ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी है।
टेक्नो भारतीय बाजार में एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने जा रहा है। टेक्नो का अपकमिंग फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold 2 होगा। फैंटम वी फोल्ड 2 एक बुक स्टाइल फॉर्मेट वाला फोल्डेबल फोन होगा। लीक्स की मानें तो बताया जा रहा है कि यह मार्केट में अभी तक लॉन्च हुए फोल्डेबल फोन की तुलना में काफी सस्ता होगा।
ब्रैंड ने लॉन्च किया कंफर्म
फोल्डेबल फोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि ब्रैंड की तरफ से Tecno Phantom V Fold 2 की लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया गया है। टेक्नो की तरफ से एक पोस्ट किया गया है जिसमें कहा गया है कि “ए न्यू चैप्टर विल अनफोल्ड सून”। वीवो का यह पोस्ट Phantom V Fold 2 की लॉन्चिंग के संकेत देता है।
आपको बता दें कि पिछले महीने टेक्नो की तरफ से अफ्रीका में Phantom V Fold 2 को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अफ्रीकन मार्केट में इस फोल्डेबल फोन को करीब 92,400 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। टेक्नो ने इससे पहले भारतीय बाजार में Phantom V Fold को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 88,888 रुपये थी। माना जा रहा है कि बिना किसी प्राइस हाइक के कंपनी फोल्डेबल फोन के अपग्रेड मॉडल को पेश कर सकती है।
Tecno Phantom V Fold 2 5G Specifications
- Tecno Phantom V Fold 2 5G में कंपनी ने 7.85 इंच की डिस्प्ले दी है जिसमें एमोलेड पैनल इस्तेमाल किया गया है।
- डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2296 x 2000 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है।
- इसके आउटर साइड पर 6.42 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2550 x 1080 का रेजोल्यूशन दिया गया है।
- Tecno Phantom V Fold 2 में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट दिया गया है।
- यह स्मार्टफोन दो साल तक के ओएस अपडेट और 3 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।
- इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50+50+50 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- इसमें आपको 512GB तक की स्टोरेज और 12GB तक की बड़ी रैम दी गई है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5750mAh की बैटरी दी गई है जो कि 70W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होता है।
यह भी पढ़ें- Vivo Y300 5G दमदार फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट