बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला बड़ा मामला सामने आया है. बीकानेर के महाजन इलाके में साली को देखकर उसके दो जीजाओं की नीयत खराब हो गई. दोनों ने चाकू की नोक पर साली से गैंगरेप किया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़िता ने अपने दोनों जीजा के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
महाजन थाना पुलिस के अनुसार गैंगरेप की यह वारदात जुलाई माह में हुई थी. लेकिन उसने इसका केस अब दर्ज करवाया गया है. पीड़िता इलाके के एक गांव की रहने वाली है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसका परिवार पशु चराने का काम करता है. वह बीते 13 जुलाई की रात को अपने घर पर सो रही थी. उसी समय उसके दो जीजा वहां आए. उन्होंने उसे चाकू दिखाकर डराया धमकाया.
पीड़िता के माता-पिता के पैरों तले से खिसक गई जमीन
फिर दोनों ने उससे गैंगरेप किया. उसके बाद उसने हल्ला मचाया तो वे दोनों वहां से भाग गए. उसकी चीख पुकार सुनकर उसके माता-पिता दौड़कर आए. उन्होंने उसे संभाला. उसने अपने माता-पिता को घटना की पूरी जानकारी दी. पीड़िता की बात सुनकर उसके माता-पिता सन्न रह गए. आरोपी परिवार के ही होने के कारण वे थाने आने से हिचिकिचाते रहे. वारदात के बाद पीड़िता सदमे में आ गई.
दो दिन पहले 8 अगस्त को थाने पहुंची पीड़िता
आखिरकार पीड़िता ने दो दिन पहले 8 अगस्त को थाने पहुंची. उसने वहां आकर अपने दोनों जीजाओं के खिलाफ नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. उल्लेखनीय है राजस्थान में रिश्तों की मर्यादाओं को तोड़ने का कोई यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार अपनो ने ही ‘अपनों’ के साथ दगा कर इस तरह की घिनौनी वारदातों को अंजाम दिया है.
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 12:03 IST