‘मेरे साथ गाली-गलौज की गई’, ‘मर्डर’ ने बढ़ा दी थी मल्लिका शेरावत की मुश्किलें, झेलनी पड़ी शर्मिंदगी


mallika sherawat- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
2004 में रिलीज हुई थी मर्डर

मल्लिका शेरावत अपने दौर की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के साथ लंबे समय बाद बड़े स्क्रीन पर वापसी की। इस फिल्म में अपने रोल के लिए मल्लिका खूब तारीफें बटोर रही हैं। इस बीच मल्लिका शेरावत ने बताया है कि कैसे उनकी फिल्‍म ‘मर्डर’ की भारी सफलता उन पर भारी पड़ने लगी थी। इस फिल्म की सक्सेस के बाद उन्हें बॉलीवुड में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। समकालीन अभिनेत्रियां उन पर कमेंट करती थीं, जिसके चलते वह काफी परेशान हो गई थीं।

मर्डर की सफलता के बाद मल्लिका शेरावत को झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में नजर आईं मल्लिका शेरावत ने मर्डर की सफलता के बाद के दिनों पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्‍म मर्डर ने उनकी सफलता के नए आयाम खोले, लेकिन साथ ही साथ उनके लिए मुश्किलें भी खड़ी कर दीं। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें इंडस्ट्री से नफरत ही हाथ लगी। यहां तक की फिल्म में बोल्ड रोल निभाने को लेकर कई अभिनेत्रियों ने भी उन्हें शर्मिंदगी फील कराई।

मेरे साथ गाली-गलौज की गई- मल्लिका

उन्होंने कहा, “उस समय मेरे साथ काफी गाली-गलौज की गई। मुझे लगता है कि वे चाहते थे कि मैं मर्डर की सफलता के बावजूद भी खुद पर शर्म महसूस करूं।’ मल्लिका शेरावत ने आगे कहा कि – ‘मर्डर’ सिर्फ एक बोल्‍ड फिल्‍म ही नहीं थी, बल्कि वह गहराई से जुड़ी एक खास फिल्‍म थी, जो सफल रही।’

सिर्फ बोल्ड सीन के दम पर हिट नहीं हो सकती फिल्म- मल्लिका

मल्लिका अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं- ‘इतनी बड़ी सुपरहिट फिल्‍म सिर्फ बोल्ड सींस के आधार पर ही तो सुपरहिट नहीं हो सकती ना। इसकी कहानी भी बेहद खास थी। इसकी स्‍टोरी की गहराई को सबने पसंद किया था, महिलाओं ने भी फिल्म को बेहद पसंद किया। एक शादीशुदा महिला के अकेलेपन की यह कहानी दर्शकों को बेहद ही पसंद आई, जिसने इसे एक क्लासिक, कल्ट फि‍ल्म का दर्जा दिया।’

महेश भट्ट ने क्या कहा?

जब उनसे पूछा गया कि फिल्म के निर्माता यानी महेश भट्ट ने उस समय उन्हें क्या कहा था, तो अभिनेत्री ने कहा- ‘फिल्म के सफल होने के बाद भी मैं रोते हुए उनके पास जाती थी, तब भट्ट जी ने मुझसे कहा कि इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। तुम इसका आनंद उठाओ। इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि जब ये लोग तुम्हारे बारे में बात करना बंद कर देंगे, उस दिन तुम रोओगी।’

महेश भट्ट ने की मजबूत बनाने की कोशिश

उन्होंने आगे बताया, ‘महेश भट्ट ने मुझसे कहा कि वो लोग तुम्हारे बारे में बात कर रहे हैं और इसके लिए तुम्हें खुश होना चाहिए। तुम्हें खुश होना चाहिए कि वे तुम्हारे बारे में बात कर रहे हैं। आखिर ये लोग कितनी महिलाओं के बारे में बात करते हैं। तो, मुझे लगा कि वह मुझे इस परिस्थिति में मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे थे। जिसने भी बॉलीवुड में लंबी पारी खेली है वह इस चीज से वाकिफ है।’ उन्होंने कहा, ‘बॉलीवुड में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आते हैं। उनके साथ रहना, उन्हें सहना और अगले दिन का मुस्कुराते हुए सामना करना बहुत मुश्किल काम है।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *