एशिया में क्रिकेट एक बड़ा खेल है। ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से एशिया कप का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन भी किया जाएगा। इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इसके लिए बीसीसीआई ने एक युवा टीम का चुनाव किया है। इस टीम की कप्तान रोहित शर्मा के चहेते खिलाड़ी को सौंपी गई है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं। तिलक वर्मा इमर्जिंग एशिया कप में भारत की इमर्जिंग टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। भारत की टूर्नामेंट के पिछले सीजन का उप विजेता है।
इमर्जिंग एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आकिब खान, अंशुल कंबोज, वैभव अरोड़ा, रितिक शौकीन, आर साई किशोर, राहुल चाहर, रसिख सलाम।
खबर आगे बढ़ाई जा रही है…