रजनीकांत की ‘वेट्टैयन’ को लोगों से बहुत ही शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। टीजे ग्नानवेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म की दमदार कहानी और बेहतरीन कास्ट किसी पावरहाउस से कम नहीं है। रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वेट्टैयन’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। टीजे ग्नानवेल द्वारा निर्देशित और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हुई है। ‘वेट्टैयन’ ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ही करोड़ की कमाई कर धूम मचा दी है। ऐसे में कलेक्शन देखते हुए ये कहा जा सकता है कि आने वाले कुछ दिनों में मूवी दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है।
वेट्टैयन का पहले दिन कलेक्शन
Sacnilk के अनुसार, पहले दिन ‘वेट्टैयन’ ने भारत में सभी भाषाओं में 30 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन तमिलनाडु में किया जहां इसने लगभग 26.15 करोड़ रुपए कमाए है। तेलुगु संस्करण में 3.2 करोड़ रुपए, जबकि हिंदी संस्करण ने लगभग 0.6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। कन्नड़ संस्करण में 0.05 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने शुरुआत में ही अच्छा कलेक्शन कर मेकर्स की उम्मीद बढ़ा दी है।
1. वेट्टैयन डे 1 तमिल (2डी) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी
- सुबह के शो: 53.95%
- दोपहर के शो: 53.51%
- शाम के शो: 54.43%
- रात के शो: 75.81%
2. वेट्टैयन द हंटर डे 1 तेलुगु (2डी) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी
- सुबह के शो: 35.73%
- दोपहर के शो: 34.15%
- शाम के शो: 32.58%
- रात के शो: 48.16%
3. वेट्टैयन द हंटर डे 1 हिंदी (2डी) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी
- सुबह के शो: 9.17%
- दोपहर के शो: 8.80%
- शाम के शो: 6.37%
- रात के शो: 11.58%
4. वेट्टैयन द हंटर डे 1 कन्नड़ (2डी) सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी
- सुबह के शो: 8.90%
- दोपहर के शो: 15.36%
- शाम के शो: 8.10%
- रात के शो: 0%
अमिताभ-रजनीकांत की फिल्म का धमाका
‘वेट्टैयन’ में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, दुशारा विजयन और रितिका सिंह जैसे कई सितारे हैं जो इस फिल्म को और भी धमाकेदार बनाती है। फिल्म की मजबूत शुरुआत और वर्ड ऑफ माउथ को देखते हुए उम्मीद है कि पहले हफ्ते में ही फिल्म अच्छा प्रदर्शन करते हुए धमाकेदार कलेक्शन करने वाली है।