जयपुर. राजस्थान में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने आज 18 जिलों में भारी से अतिभारी और चार जिलों में सामान्य बारिश होने की चेतावनी दे रखी है. जयपुर, करौली और हिंडौन समेत कई इलाकों में सुबह-सुबह ही बारिश शुरू हो गई है. कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं. राजस्थान में बीते कई दिनों से भारी बारिश का दौर चल रहा है. इससे कई शहर, कस्बे और गांव जलमग्न हो रखे हैं. भारी बारिश के कारण जान और माल का बेजा नुकसान हो रहा है.
महंगाई के इस दौर में सरस डेयरी ने फिर एक बड़ा झटका दे दिया है. सरस डेयरी ने प्रति लीटर पर 2 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. बढ़ी हुई दरें 11 अगस्त से लागू होगी. सरस डेयरी प्रबंधन के अनुसार सभी सरस ब्रांड पर 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. इससे अब सरस टोंड (नीला) 52 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं स्टैंडर्ड (हरा) 58 रुपये और सरस गोल्ड 66 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. इसके अलावा डबल टोंड दूध 44 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम की तबीयत फिर नासाज हो गई है. आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया है. उसके बाद वहां आसाराम के समर्थकों की भीड़ जमा होने लग गई. समर्थकों की भीड़ को देखते हुए एम्स का सिक्योरिटी सिस्टम अलर्ट मोड पर आ गया वहीं वहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है.