रंजन दवे.
जोधपुर. यौन उत्पीड़न के केस में जीवन की आखिरी सांस तक जोधपुर सेंट्रल में सजा काट रहे आसाराम की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. आसाराम को सीने में दर्द की शिकायत के बाद जांच के लिए एम्स अस्पताल लाया गया. वहां आसाराम का मेडिकल चैकअप करने के बाद इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है. आसाराम की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद उनके समर्थकों की चिंता बढ़ गई और वे एम्स पहुंचने लगे. आसाराम समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार आसाराम के सीने में शुक्रवार शाम को दर्द उठा. उसके बाद उसे तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया. वहां जरुरी मेडिकल जांचें की गई. बाद में आसाराम को वहीं पर भर्ती कर लिया गया. डॉक्टर्स की एक पूरी टीम उनकी देखरेख में जुटी है. सूत्रों की मानें तो आसाराम तीन दिन से सीने में दर्द की शिकायत कर रहा था. इस पर पहले उसे जेल में ही प्रारंभिक उपचार दिया गया. लेकिन शुक्रवार को दर्द ज्यादा बढ़ने पर एम्स लाया गया.
डॉक्टर्स की टीम आसाराम की स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है
इस पर आसाराम को एम्स की इमरजेंसी में लाया गया. आसाराम को कार्डियक केयर यूनिट में भर्ती किया गया है. यह यूनिट एम्स की बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर स्थित है. आसाराम का स्वास्थ्य नासाज होने की सूचना मिलने के बाद उनके समर्थक एम्स पहुंचने लग गए. एम्स में समर्थकों की भीड़ बढ़ने से अस्पताल प्रशासन के सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर आ गए. बाद में वहां पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात कर दिया गया. डॉक्टर्स की टीम आसाराम की स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है.
बेहद थका हुआ लग रहा है आसाराम
एम्स अस्पताल से आसाराम का जो वीडियो सामने आया है उसमें वह बेहद थका हुआ लग रहा है. आसाराम को व्हीलचेयर पर बिठाकर एम्स इमरजेंसी में लाया गया. आसाराम अपने ही आश्रम की नाबालिग लड़की के यौन शोषण के मामले में जोधपुर सेंट्रल में सजा काट रहा है. कोर्ट ने आसाराम को जीवन की अंतिम सांस तक जेल में रखने की सजा सुना रखी है. आसाराम कई बार उम्र और बीमारी का हवाला देकर जमानत का प्रयास कर चुका है. लेकिन कोर्ट ने उसे जमानत नहीं मिली.
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 07:55 IST