दिग्गज अभिनेता राजेंद्र प्रसाद की बेटी गायत्री का शनिवार, 5 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से 38 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गायत्री को सीने में दर्द की शिकायत थी और उन्हें 4, अक्टूबर की रात हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गायत्री के अंतिम संस्कार में कई स्टार्स श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसी दौरान अभिनेता अल्लू अर्जुन भी व्यक्तिगत रूप से संवेदना व्यक्त करने के लिए हैदराबाद में राजेंद्र प्रसाद के घर उनसे मिलते हुए दिखाई दिए। बेटी की मौत के बाद टूट चुके राजेंद्र प्रसाद को अल्लू अर्जुन संभालते दिखाई दे रहे हैं।
अल्लू अर्जुन ने राजेंद्र प्रसाद को दी सांत्वना
‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन शनिवार शाम राजेंद्र प्रसाद के घर गए जब उन्हें उनकी बेटी की मौत की खबर मिली। अर्जुन को राजेंद्र प्रसाद को सांत्वना देते, उनका हाथ थामे, उन्हें गले लगाते और उनकी बेटी के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है, जबकि अभिनेता अपनी बेटी की मौत से सदमे दिख रहे। राजेंद्र प्रसाद और अल्लू अर्जुन एक-दूसरे के साथ रियल लाइफ में भी बहुत अच्छी बॉन्ड शेयर करते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें से वायरल हो रही हैं, जिसे देख किसी की भी आंखें नम हो जाएगी। राजेंद्र प्रसाद और अल्लू अर्जुन ने ‘जुलायी’, ‘एस/ओ सत्यमूर्ति’ और ‘अला वैकुंठपुरमुलो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
साउथ स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
पवन कल्याण, जूनियर एनटीआर, नानी और साई दुर्गा तेज जैसी हस्तियों ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजेंद्र प्रसाद एक दुखद समय से गुजर रहे हैं। पवन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में लिखा, ‘मैं कामना करता हूं कि भगवान श्री राजेंद्र प्रसाद को इस नुकसान को सहने की हिम्मत दें।’ जबकि जूनियर एनटीआर ने लिखा, ‘यह सुनकर दुख हुआ कि राजेंद्र प्रसाद, जिनके साथ मेरा बहुत करीबी रिश्ता है उन्होंने अपनी बेटी गायत्री को खो दिया है।’
राजेंद्र प्रसाद की दर्द भरी जिंदगी
नानी ने लिखा, ‘राजेंद्र प्रसाद गारू और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।’ जबकि साई ने लिखा, ‘यह सुनकर बहुत दुख होता है कि उनके जैसे किसी व्यक्ति को जिसने अपनी बेटी में अपनी मां को दुनिया को अलविदा कहते देखा है, उन्हें फिर इसी दौर से गुजरना पड़ रहा है।’