चेहरे पर चोट, मुंह से खून… कोलकाता में डॉक्टर से ऐसी दरिंदगी, कांप जाएगी रूह


कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में शुक्रवार को छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे कॉलेज के सेमिनार हॉल से पीजी द्वितीय वर्ष की छात्रा का शव अर्धनग्न अस्था मिला. छात्रा के शरीर पर चोट के निशान हैं. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता के साथ सेक्सुअल अब्यूज के बाद हत्या किए जाने का संकेत मिला है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने विशेष जांच दल गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अधिकरी ने मामले पर जानकारी दी है. पुलिस पीटीआई के हवाले से बताया, यह निश्चित रूप से आत्महत्या का मामला नहीं है. महिला की यौन उत्पीड़न के बाद हत्या की गई थी. चार पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार, महिला के गुप्तांग से खून बह रहा था और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे.

ऐसे बरसे बदरा पूरी दिल्ली पानी-पानी, सड़कों पर रेंगती दिखी गाड़ियां, IMD ने जारी किया अलर्ट, कैसा रहेगा आज का मौसम

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है, ‘उसकी दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था, चेहरे और नाखून पर चोट के निशान थे. पीड़िता के गुप्तांग से भी खून बह रहा था. उसके पेट, बाएं पैर, …गर्दन, दाएं हाथ, अनामिका और… होंठों पर भी चोट के निशान थे.’ वही, कोलकाता पुलिस ने के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अपराध तड़के तीन से छह बजे के बीच हुआ.

जूनियर्स के साथ किया था डिनर
पीड़िता के एक साथी स्टूडेंट ने ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया, ‘उसने (पीड़िता) रात के करीब दो बजे अपने जूनियर्स के साथ डिनर किया था. इसके बाद वह सेमिनार रूम में चली गई. चूंकि, ड्यूटी पर वहां रेस्ट करने के लिए कोई अलग से कमरा नहीं है.’

छात्रों की मांग
पीड़िता की मां ने कहा है कि जब उसने जब अपनी बेटी को देखा तो उसकी अर्धनग्न पड़ी थी. उसके शरीर पर चोट के निशान थे, उसका चश्मा टूटा हुआ था. उधर साथी छात्रा की मौत की विरोध में डॉक्टरों ने इस अस्पताल में काम बंद करने की मांग की है और शुक्रवार को छात्रों ने कैंडल लाइट मार्च भी निकाला. छात्रों की मांग है-

  • इस मामले में न्यायिक जांच की जाए.
  • दोषी को 48 घंटे के भीतर दोषी को गिरफ्तार किया जाए.
  • दोषी को कड़ी सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए.
  • अस्पताल में चौबीसों घंटे सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए और सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए.
  • महिला वॉशरुम के पास उचित ड्यूटी रूम बनाया जाए.

सीबीआई जांच की मांग
वहीं, राज्य की विपक्षी पार्टी भाजपा ने इस घटना के बाद अस्पताल में जमकर विरोध किया और सीबीआई जांच की मांग की है. राज्य सरकार (तृणमूल कांग्रेस) ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है, राजनीति नहीं होनी चाहिए. राज्य महिला आयोग ने इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. वहीं, आरजी कर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Tags: Kolkata News, Kolkata Police



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *