नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक खेलों की महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता में महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित कर दी गई विनेश फोगाट के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. फाइनल मुकाबले से ठीक पहले हुए वजन में विनेश फोगाट का वजन तय वजन से मामूली तौर पर ज्यादा पाया गया था. इसके कारण उनको फाइनल मैच में उतरने से रोक दिया गया था. बहरहाल अब विनेश ने खुद खुलासा किया है कि उनका वजन क्यों ऐसे बड़े मुकाबले के पहले ज्यादा हो गया. विनेश फोगाट के इस खुलासे से यह साफ हो गया कि पेरिस ओलंपिक में किस कदर अनियमितताएं हैं.
भारतीय पक्ष ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में अपने तर्कों में कुश्ती के प्रतियोगिता स्थल और एथलीट विलेज के बीच की दूरी और मुकाबलों के बीच व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए कहा कि विनेश फोगट के निर्धारित वजन के भीतर रहने में असमर्थ होने के कारणों में से एक यह भी है. जिसके कारण उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. घटनाओं के इस मोड़ से निराश और दुखी होकर तथा स्वर्ण पदक जीतने के अपने सपने के टूट जाने के बाद विनेश फोगट ने बाद में खेल से संन्यास की घोषणा कर दी.
वहीं भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम स्वर्ण पदक मैच से पहले पहलवान विनेश फोगट को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में दायर अपील में अनुकूल फैसला आने की उम्मीद कर रहा है. एकमात्र मध्यस्थ एनाबेले बेनेट ने तीन घंटे से अधिक समय तक सभी पक्षों की सुनवाई की और उन्हें मामले पर विस्तृत कानूनी दलील दाखिल करने का मौका दिया गया. जिसके बाद सुनवाई और मौखिक तर्क दिए गए.
अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल किसे किया डेडिकेट? जानकर नम हो जाएंगी आंखें, डेब्यू ओलंपिक में किया कमाल
जिस दिन फोगट को फाइनल में भाग लेना था, उस दिन सुबह उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया और बाद में उन्हें मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस फैसले को भारतीय पक्ष ने चुनौती दी है. जिससे मामले में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) प्रतिवादी बन गए हैं. आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने एक बयान में कहा कि ‘आईओए विनेश फोगाट का समर्थन करना अपना कर्तव्य समझता है. इस मामले के नतीजे की परवाह किए बिना उसके प्रति अपने दृढ़, अडिग और अटूट समर्थन की पुष्टि करना चाहता है. हमें उसके शानदार करियर के दौरान कुश्ती के मैदान पर उसकी अनगिनत उपलब्धियों पर गर्व है.’
Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 06:52 IST