IPL 2025 के ऑक्शन से पहले सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश में लगे हैं ताकि ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार मिल सके। यही वजह है कि हर खिलाड़ी मैदान पर इस समय अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश में लगा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेली जा रही दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस लीग में 31 अगस्त को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें एक बल्लेबाज ने एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने का ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने नॉर्थ दिल्ली के मनन भारद्वाज के खिलाफ ये कमाल किया। प्रियांश ने मनन के एक ओवर में 6 छक्के जड़ सनसनी मचा दी है। इस ओवर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।