600 करोड़ी ‘स्त्री 2’ के ‘विक्की’ के अकाउंट में 6 करोड़ भी नहीं हैं! बैंक बैलेंस जान कहेंगे- ‘क्या?’


RajKummar Rao- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
राजकुमार राव ने बताया अपना बैंक बैलेंस

राजकुमार राव इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं। पहले ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर छाई रही और अब ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सुर्खियों में है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म आलिया भट्ट स्टारर ‘जिगरा’ पर भारी पड़ती नजर आ रही है। इस फिल्म में राजकुमार राव के अभिनय के साथ-साथ गानों में डांसिंग स्किल्स की भी खूब चर्चा हो रही है। इस बीच राजकुमार राव ने एक ऐसा खुलासा किया है, जो किसी को भी हैरान कर सकता है। अभिनेता ने बताया कि उनके पास इतने भी पैसे नहीं हैं वह एक लग्जरी कार खरीद सकें। उन्होंने अपने बैंक बैलेंस को लेकर भी एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।

घर की ईएमआई चल रही है- राजकुमार राव

राजकुमार राव ने यूट्यूब चैनल अनफिल्टर्ड विद समदिश पर बात करते हुए कहा कि वह उतने भी अमीर नहीं हैं, जितना कि लोग सोचते हैं। उन्होंने कहा- ‘ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास इतना भी पैसा नहीं है, जितना कि लोगों को लगता है कि होगा। लोगों को लगता है 100 करोड़, इतना भी नहीं है भाई। ईएमआई चल रही है भाई। मैंने घर लिया हुआ है, उसकी EMI चल रही है वो भी अच्छी-खासी। तो मतलब ऐसा भी नहीं है कि बिलकुल नहीं है, लेकिन इतना भी नहीं है कि आज मन किया कि आज मन किया कि शोरूम जाकर कार ले लूं और पूछूं कि कितने की है, वो बोले कि सर 6 करोड़ की और मैं कह दूं कि दे दो।’

50 लाख की गाड़ी खरीदने से पहले करना पड़ेगी बात

जब राजकुमार राव से पूछा गया कि 6 करोड़ नहीं हैं तो क्या वह 50 लाख की कार खरीद सकते हैं तो जवाब में अभिनेता ने कहा- ’50 लाख की ले सकते हैं, लेकिन घर पर उसे लेकर डिस्कशन होगा। एक सेकेंड, ले तो सकते हैं, ले लें क्या? ऐसा है।’ राजकुमार राव के अनुसार वह 50 लाख की कार तो खरीद सकते हैं, लेकिन उससे पहले सोचेंगे। लेकिन, अगर बात आएगी 20 लाख की कार खरीदने की तो वह बिना सोचे-समझे ये खरीद लेंगे। एक्टर ने ये भी कहा अगर आपको रातों-रात ज्यादा पैसा मिल जाता है तो वो भी सही नहीं है, क्योंकि ये मानसिकता खराब कर सकता है।

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की तो ये फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट-वेदांग रैना की ‘जिगरा’ से टकराई। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ तृप्ति डिमरी नजर आईं। ये फिल्म एक न्यूली वेड कपल की है, जिनका हनीमून वीडियो चोरी हो जाता है। फिल्म में राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी के साथ अर्चना पूरन सिंह, टीकू तलसानिया, राकेश बेदी जैसे सितारे अहम रोल में हैं। इसके अलावा मल्लिका शेरावत का भी फिल्म में कैमियो है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *