बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के घर आज मातम पसर गया है। एक्ट्रेस के सिर से पिता का साया उठ गया है। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने छठवें माले से कूदकर जान दे दी। इस खबर ने हर किसी को हैरान किया है। अभिनेत्री के पिता का जाना उनके पूरे परिवार को गहरा सदमा दे गया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 9 बजे के करीब मलाइका के पिता अनिल अरोड़ा ने छत से कूदकर जान दी है। ऐसा करने के पीछे क्या वजह थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। वैसे अगर मलाइका अरोड़ा के पिता की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो वो कुछ अच्छी नहीं थी।
बचपन में बिखरा था मलाइका का घर
मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे। माना जा रहा कि बीमारी ही उनके आत्महत्या की एक वजह हो सकती है। वैसे अनिल अरोड़ा और मलाइका की मां जॉइस पालीकार्प के बीच रिश्ते खासे अच्छे नहीं रहे। सालों पहले ही दोनों का तलाक हो गया था, जिसके बाद मलाइका और उनकी बहन को मां ने अकेले ही पाला। मलाइका अरोड़ा ने बचपन में ही बिखरता घर देखा और उन्होंने अपने पिता से मां के अलगाव पर खुलकर बात भी की है और बताया कि माता-पिता के अलग होने के चलते उनका खुशहाल बचपन कैसे दुखद हो गया। माता-पिता के अलग होने पर मलाइका को भी काफी परेशानियों का सामने करना पड़ा।
मलाइक ने जब की मां-बाप के तलाक पर बात
मलाइका जब छह साल की थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद वो अपनी मां और बहन अमृता अरोड़ा के साथ ठाणे से चेंबूर आकर रहने लगी थीं। उनकी मां ने ही एक्ट्रेस की परवरिश की। गलाटा इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा था, ‘मेरा बचपन बहुत शानदार था, लेकिन यह आसान नहीं था। वास्तव में पीछे मुड़कर देखें तो मैं इसे उथल-पुथल भरे शब्दों में बयां कर सकती हूं। लेकिन मुश्किल समय आपको जरूरी सबक भी सिखाता है।
मलाइका के पिता से सुधरे थे रिश्ते
फिलहाल हालिया तस्वीरों पर गौर करें तो एक्ट्रेस के रिश्ते पिता अनिल अरोड़ा के साथ काफी सुधर गए थे। सभी अकसर एक साथ वक्त गुजारा करते थे। इनके फैमिल डिनर की तस्वीरें हमेशा चर्चा में रहती थीं। सोशल मीडिया पर भी मलाइका फैमिली फोटो साझा किया करती थीं।