50 लाख घूस मांगने में फंसे ED के अफसर ने लगाया मौत को गले, CBI कर रही थी जांच


करप्‍शन के आरोप में फंसे ईडी के एड‍िशनल डायरेक्‍टर आलोक कुमार रंजन ने मौत को गले लगा ल‍िया. उनकी बॉडी द‍िल्‍ली में रेलवे ट्रैक के क‍िनारे मिली है. उन पर 50 लाख रुपये र‍िश्वत लेने का आरोप लगा था, जिसकी जांच सीबीआई कर रही थी.  बीती 7 अगस्‍त को सीबीआई ने उन्‍हें ग‍िरफ्तार क‍िया था.

सीबीआई के मुताबिक, एक शिकायतकर्ता ने दावा किया कि संदीप सिंह ने उसके बेटे को गिरफ्तार नहीं करने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की थी. सीबीआई ने संदीप को 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए दिल्ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया था. तब वह मुंबई के एक ज्वैलर से पैसे ले रहा था. इसी ज्वैलर के यहां ईडी ने रेड की थी ,तब संदीप उस टीम का हिस्सा था.

एफआईआर में संदीप सिंह को आरोपी बनाया गया था. इसी एफआईआर में ईडी के अध‍िकारी आलोक कुमार रंजन का नाम भी था. बाद में संदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया. इसके बाद में ईडी ने सीबीआई की एफआईआर पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. तब से आलोक कुमार रंजन के ख‍िलाफ जांच चल रही थी.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *