मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की जंग अब कापी तीखी होती जा रहा ही. शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे ने विपक्षी गठबंधन पर सबसे तीखा हमला बोला है. राज्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘बार- बार हमसे पूछा जाता है कि महा विकास आघाड़ी की तरफ से सीएम का चेहरा कौन होगा. आज में इस मंच से ऐलान करता हूं कि महा विकास अघाड़ी की ओर से कोई भी सीएम हो, चाए वो शरद पवार गुट का हो या कांग्रेस का हो, मेरा समर्थन उसको पूरा होगा.’
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘बीजेपी और हमारा गठबंधन 25 से 30 साल रहा. हर बार कहा कि जिसकी सीट ज्यादा होगी, उसका सीएम होगा. पर अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि हमें महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए काम करना है और मैं इन ’50 खोखों’ और ‘गद्दारों’ को जवाब देना चाहता हूं कि लोग हमें चाहते हैं, आपको नहीं. अब या तो वो रहेंगे या अब हम.’ उद्धव ठाकरे इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मैं घोषणा कर रहा हूं कि चाहे वह वक्फ बोर्ड हो या कोई मंदिर या कोई अन्य धार्मिक संपत्ति, मैं किसी भी कीमत पर उन संपत्तियों को छूने नहीं दूंगा. यह मेरा वादा है. यह केवल बोर्ड का सवाल नहीं है. यह हमारे मंदिरों का भी मामला है, जैसा कि शंकराचार्य कहते हैं कि केदारनाथ से 200 किलो सोना चोरी हो गया. इसकी भी जांच होनी चाहिए.
विरोधियों पर हमला
मुंबई में महा विकास अघाड़ी की बैठक हुई. इस सभा में बोलते हुए शिवसेना ठाकरे गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने सरकार के साथ-साथ उसके घटक दलों पर भी जोरदार हमला बोला. उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज चुनाव की घोषणा करो, हम तैयार हैं. यह महाराष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा की लड़ाई है.’ उद्धव ठाकरे ने हमला बोलते हुए कहा कि हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.
आरक्षण का मुद्दा
इस बीच महाराष्ट्र में इस समय आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसे लेकर उद्धव ठाकरे ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि आरक्षण के मुद्दे पर लड़ाई हो रही है, ओबीसी आरक्षण को न छुएं. आरक्षण सीमा बढ़ाने का अधिकार केंद्र के पास है, हम आरक्षण सीमा बढ़ाने में सरकार का समर्थन करेंगे.
Tags: Maharashtra News, Maharashtra Politics, Uddhav thackeray, Uddhav Thackeray news
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 14:12 IST