48 घंटे के अंदर भारत छोड़ सकती हैं शेख हसीना, ब्रिटेन का इनकार, तो फ‍िर जाएंगी कहां?


शंकर आनंद
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना मंगलवार से लेकर अगले 48 घंटे के अंदर भारत छोड़कर विदेश रवाना होने की संभावना है . वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, शेख हसीना भारत से विदा होने के बाद यूरोप जा सकती हैं, हालांक‍ि इस मामले में कोई भी औपचारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सूत्र बताते हैं क‍ि शेख हसीना खुद आगे की रणनीति तैयार कर रही हैं. उससे पहले तमाम औपचार‍िकताओं को पूरा क‍िया जा रहा है.

चूंक‍ि ये मामला बेहद संवेदनशील है, इसल‍िए भारत से यूरोप जाने की खबर को बेहद गुप्त रखा गया है. ये नहीं बताया जा रहा है क‍ि वो यूरोप के क‍िस देश रवाना होने वाली हैं.  सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारतीय खुफिया एजेंसी और जांच एजेंस‍ियां काम कर रही हैं. इससे पहले मंगलवार सुबह एक खबर जरूर सामने आई थी क‍ि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी बहन रेहाना के साथ अस्थाई शरण लेने के लिए भारत से लंदन जा सकती हैं.

लंदन जाने का फैसला क्‍यों ल‍िया
सूत्र बताते हैं की शेख हसीना ने लंदन जाने का फैसला इसल‍िए ल‍िया क्‍योंक‍ि उनकी बहन रेहाना की बेटी ट्यूलिप सिद्दिक ब्रिटिश संसद की सदस्य हैं. इसके साथ ही ट्यूलिप वहां की वित्त मंत्रालय में आर्थिक सचिव भी हैं और लेबर पार्टी की सांसद भी. लेकिन इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद ब्रिटेन की सरकार ने ग्रीन सिग्नल नहीं दिया. सरकार के सूत्रों ने इशारों ही इशारों में बता द‍िया क‍ि ब्रिटेन में कानूनी सुरक्षा नहीं मिल सकती. लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शेख हसीना अन्य विकल्पों की तलाश कर रही हैं.

दिल्ली में गुप्‍त जगह पर ठहरीं
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद व‍िशेष व‍िमान से वो भारत पहुंचीं तो हिंडन एयरबेस उन्‍हें उतारा गया. वहीं पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और शेख हसीना के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात और बातचीत हुई . भारत सरकार इस मामले में बेहद सतर्क है. सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तमाम मसले पर अन्‍य दलों के नेताओं को विस्‍तार से जानकारी दी. कहा, शेख हसीना फिलहाल बेहद सदमे में हैं, लिहाजा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार उन्हें कुछ समय दे रही है . शेख हसीना अपने भविष्य को लेकर खुद फैसला लेंगी. उन्‍हें दिल्‍ली में एक गुप्‍त जगह पर रखा गया है.

Tags: Bangladesh, Bangladesh news, Bangladesh PM Sheikh Hasina



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *