46 मिनट पाकिस्तानी एयरस्पेस में रहा PM मोदी का प्लेन, मीडिया के दावे से खलबली


नई दिल्ली. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और भारत के बीच हाल के वर्षों में तनावपूर्ण कूटनीतिक संबंधों में कोई विशेष बदलाव नहीं आया है. लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पोलैंड से नई दिल्ली लौटते समय पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया. विमानन से जुड़े सूत्रों ने शनिवार को पाकिस्तानी मीडिया ऑर्गनाइजेशन जियो न्यूज को इसकी जानकारी दी है. पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (पीसीसीए) से जुड़े सूत्रों ने खुलासा किया कि भारत के पीएम मोदी को लेकर एक विमान पोलैंड से नई दिल्ली लौटते समय पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा.

पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी का विमान सुबह 10:15 बजे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ और 46 मिनट पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में बिताने के बाद 11:01 बजे वापस चला गया. सूत्रों ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री का विमान चित्राल के रास्ते पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ और भारत के अमृतसर में दाखिल होने से पहले इस्लामाबाद और लाहौर के हवाई नियंत्रण क्षेत्रों से गुजरा.

पीएम नरेंद्र मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव जाते समय पोलैंड की राजधानी वारसॉ गए थे. कीव में उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की थी. गौरतलब है कि मार्च 2019 में, पाकिस्तान ने नागरिक उड़ानों के लिए सभी हवाई क्षेत्र प्रतिबंध हटा दिए थे. उसने अपने क्षेत्र में एक प्रमुख पारगमन हवाई गलियारे को फिर से खोल दिया. पाकिस्तान ने अपने हवाई इलाके को भारत के साथ सैन्य गतिरोध के मद्देनजर बंद करने का फैसला किया था. जो कश्मीर में सुरक्षा कर्मियों के एक काफिले पर आतंकी हमले से शुरू हुआ था.

Explainer: यूनिफाइड पेंशन स्कीम क्या है? कब से लागू होगी, कितनी Pension मिलेगी, हर सवाल का जवाब

जम्मू और कश्मीर में इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान मारे गए थे. इसके बाद पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अगस्त 2019 में कश्मीर की अर्ध-स्वायत्त स्थिति को समाप्त करने के बाद पाकिस्तान ने अपने राजनयिक संबंधों को घटा दिया था. इसके विरोध में पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार को निलंबित कर दिया था.

Tags: India pakistan, Pakistan news, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *