45 करोड़ में बनी ये फिल्म है बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप, बिके सिर्फ 293 टिकट, एक लाख की भी नहीं हुई कमाई


The lady killer- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘द लेडी किलर’ के सीन में भूमि पेडनेकर।

बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं। कुछ फिल्में छोटे से बजट में बनने के बाद भी बंपर कमाई करती हैं, वहीं कुछ मेगा बजट फिल्में, खूब प्रमोशन के बाद भी पिट जाती हैं। वहीं कई फिल्में कब आईं और गईं इसका पता भी नहीं चलता। आज हम एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बात करेंगे, जिसकी गूंज न रिलीज से पहले सुनाई दी और न ही रिलीज के बाद सुनाई दी। यही वजह रही कि ये फिल्म दो बड़े सितारों के बाद भी बहुत बड़ी डिजास्टर साबित हुई और बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह पिटी। अब हालात ये हैं कि इस फिल्म को रिलीज के एक साल बाद भी कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म जगह देने को तैयार नहीं है। शुरु करते हैं इसके बजट, कमाई और टिकट बिक्री से। 

नहीं बिक रहे थे टिकट

अब समझने की कोशिश करिए, एक फिल्म जिसमें दो जाने-माने सितारे लीड रोल में हैं। फिल्म का बजट भी 45 करोड़ रुपये है और फिल्म को बनाने के लिए एक साल समय भी मिला, फिर ये फिल्म पूरी नहीं हो सकी और फिर क्या इसे अधा-अधूरा ही रिलीज कर दिया गया। अब ऐसे हालत में इस फिल्म की सिर्फ 300 टिकट भी नहीं बिक पाईं। फिल्म का कोई खास प्रमोशन्स भी नहीं किया गया। कमाई के मामले में ये फिल्म ऐसी फिसड्डी साबित हुई कि बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई। हालिया दिनों में इससे बुरा हाल किसी भी फिल्म का नहीं हुआ है।  

बस हुई इतनी कमाई

हम बात कर रहे हैं, अजय बहल की क्राइम थ्रिलर ‘द लेडी किलर’ की जिसमें अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थे। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के निर्माण में 2023 तक कई बार देरी हुई। आखिरकार इसे नवंबर में काफी जल्दबाजी में रिलीज किया गया। हालांकि, फिल्म की रिलीज सिर्फ नाम की थी, क्योंकि इसे पबरे देश के केवल एक दर्जन सिनेमाघरों में ही रिलीज किया गया। दरअसल सिनेमाघर भी इसके राइट्स खरीदने से बचते दिखे। इसका नतीजा कुछ ऐसा हुआ कि फिल्म ‘द लेडी किलर’ ने अपने पहले दिन सिर्फ 293 टिकट बेचे, जिससे 38,000 रुपये की कमाई हुई, जो किसी भी फिल्म के लिए अब तक की सबसे कम ओपनिंग में से एक है। चंद दिनों में ही पर्दे से फिल्म उतर गई और 500 से भी कम टिकट बेच पाई और यही वजह रही कि फिल्म ने एक लाथ से भी कम का कलेक्शन किया, जो सिर्फ 60000 रुपये था। 

यूट्यूब पर हुई रिलीज

असके बाद निर्माताओं के पास इसे ओटीटी पर रिलीज करने के सिवा कोई चारा नहीं बचा था, लेकिन एक साल बीतने को है और इसे किसी ओटीटी पर भी जगह नहीं मिल सकी है। पहले इसे ओटीटी पर रिलीज करने की ही तैयारी थी, लेकिन फिल्म ओटीटी रिलीज की डेट तक पूरी ही नहीं हो सकी थी, ऐसे में सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपनी हाथ पीछे खींच लिए थे, जिसके बाद इसे ओटीटी के बजाए सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म के बारे में न अर्जुन कपूर ने बात की और न ही भूमि पेडनेकर ने। अब हार कर निर्माताओं ने इस फिल्म को फ्री में यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। एक दिन में इसे 5 लाख लोगों ने देखा था। अब करीब एख महीने बाद इसे 2.6 मिलियन व्यूज मिले हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *