4 देशों के चीफ जा चुके रूस-यूक्रेन पर मोदी का दौरा क्यों खास? बाइडन भी फुस्स


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पोलैंड से युद्धग्रस्त यूक्रेन पहुचेंगे. पीएम के यूक्रेन पहुंचते ही यह दौरा खास हो जएगा. ऐसा इसलिए कि पीएम मोदी दुनिया के मोस्ट पॉपुलर नेताओं में से पहले नेता होंगे, जिसने रूस और यूक्रेन दोनों देशों का दौरा किया है. दुनिया के पॉपुलर नेताओं में शुमार अन्य नेता ऐसा नहीं कर पाए हैं. अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडन और ऋषि सुनक जैसे नेता जो पॉपुलरटी लिस्ट में मोदी से काफी दूर हैं, उन्होंने यूक्रेन का तो दौरा किया पर वे रूस जाने से कतराते रहे. पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा से पहले दुनियाभर के कई नेता यूक्रेन की यात्रा कर चुके हैं. लेकिन, दुनिया में महज गिनती के नेता हैं, जो फरवरी, 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद रूस और यूक्रेन दोनों देश का दौरा किया हो.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले रूस और यूक्रेन दोनों देशों की यात्रा करने वाले चार देशों के प्रमुख रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी के दौरे पर पूरी दूनिया की नजरें टिकीं हुई हैं. प्रधानमंत्री यूक्रेन की राजधानी कीव में 7 घंटे के लिए मौजूद रहेंगे, लेकिन यह 7 घंटे दुनिया के लिए महत्वपूर्ण कूटनीतिक घटनाक्रम हो सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लेकर एक से एक बड़े पश्चिमी देशों के नेताओ ने किया है, लेकिन पश्चिमी देशों के नेताओं ने रूस का रुख नही किया.

Weather Update: मौसम अचानक बदल रहा करवट, दिल्ली-NCR में आज भी बारिश के आसार, जानें UP-बिहार के लिए IMD का अलर्ट

आइए देखते हैं दुनिया के कौन-कौन से नेता हैं, जो रूस और यूक्रेन की यात्रा कर चुके हैं और रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने की अपील भी कर चुके हैं-

  1. ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर- नेहमर दुनिया के पहले ऐसे नेता थे जो युद्ध के दौरान रूस पहुंचे थे. रूस जाने से महज दो दिन पहले कीव की यात्रा पर पहुंचे थे. नेहमर 11 अप्रैल 2022 को मास्को की यात्रा पर गए थे और ठीक दो दिन पहले यानी 9 अप्रैल को यूक्रेन की यात्रा की थी.
  2. जोको विडोडो- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो साल 2022 में 29 जून को मास्को पहुंचे जबकि इसके ठीक एक दिन पहले 28 जून को विडोदो यूक्रेन गए थे.
  3. तैयप एर्दोगन- तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन साल भी 2022 में यूक्रेन के शहर लवीव की यात्रा की थी. इसके बाद वर्किंग विजिट के तौर पर रूस के शहर सोची पहुंचे थे. एर्दोगन भी लगातार दोनों देशों के बीच युद्ध विराम के लिए शांति समझौते की वकालत और पहल करते रहे हैं.
  4. विक्टर ओरबान- हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान इसी साल जुलाई 2024 यूक्रेन पहुंचे थे. उसके बाद उन्होंने रूस की यात्रा की थी.

बातचीत हल की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार युद्ध खत्म करने की अपील करते रहे हैं. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सामने युद्ध खत्म करने के लिए एक नहीं बल्कि दो बार को संदेश दे चुके हैं. भारत का शुरू से रही पक्ष रहा है कि बातचीत और कूटनीति से ही समस्या का समाधान संभव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के इस पक्ष की हमेशा मजबूती से वकालत की है.

Tags: PM Modi, Russia, Ukraine



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *