बॉलीवुड से लेकर साउथ और टीवी इंडस्ट्री तक के कई सितारे कास्टिंग काउच पर खुलकर चर्चा कर चुके हैं। पिछले कुछ सालों में कई सितारों ने अपने साथ घटी घिनौनी घटनाओं पर खुलकर बात की। पिछले दिनों ही ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम विहान शर्मा ने कास्टिंग काउच पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया था कि जब वह 17 साल के थे उनसे ऑडिशन के दौरान एक शख्स ने कॉम्प्रोमाइज करने की बात कही थी। विहान शर्मा के इस खुलासे के बाद अब टीवी की एक टॉप एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। 38 साल की इस टॉप टीवी एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह 16 साल की थीं, तब उनके साथ एक घिनौनी घटना घटी थी।
रश्मि देसाई हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि रश्मि देसाई हैं। बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में रश्मि देसाई ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना को याद करते हुए इंडस्ट्री के काले सच से पर्दा उठाया और ऐसा खुलासा किया जिसके बारे में जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा। अभिनेत्री ने बताया कि एक शख्स ने उन्हें बेहोश करके उनके साथ गलत करने की कोशिश की थी। रश्मि ने अपने साथ हुई भयानक घटना को याद करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
16 साल की उम्र में हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार
रश्मि ने घटना को याद करते हुए कहा- ‘मुझे एक इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। जब मैं वहां पहुंची तो देखा कि वहां पर एक आदमी के अलावा और कोई नहीं था। तब मैं 16 साल की थी। उसने मुझे बेहोश करने की कोशिश की, लेकिन मैं किसी तरह वहां से बाहर निकलने में कामयाब रही। घर पहुंचकर मैंने पूरी बात अपनी मां को बताई तो वह मेरे साथ उस आदमी से मिलने गईं और उस शख्स को सबक सिखाने के लिए उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।’
आज भी जहन में ताजा है वो घटना
रश्मि ने आगे बताया कि कैसे उनके साथ ये घटना सालों पहले हुई थी, लेकिन ये उनके मन पर बुरा असर छोड़ गई। आज भी रश्मि को ये घटना ऐसे याद है, जैसे कल की ही बात हो। रश्मि कहती हैं- ‘वैसे तो मेरे साथ ये घटना सालों पहले घटी थी, लेकिन आज भी ये मेरे जहन में ताजा है।’
रश्मि देसाई की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ
रश्मि देसाई कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें ‘परी हूं मैं’, ‘उतरन’, ‘नागिन’ और ‘दिल से दिल तक’ शामिल हैं। इनमें उतरन वो सीरियल है, जिसने रश्मि को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। सीरियल में उन्होंने तपस्या का किरदार निभाया था, जिसने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया। सीरियल के दौरान रश्मि अपने को-स्टार नंदीश संधु को दिल दे बैठीं और दोनों 2012 में शादी के बंधन में बंध गए, लेकिन शादी के चार साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद रश्मि का कई सितारों के साथ नाम भी जुड़ा। बिग बॉस 13 के दौरान शो में जब रश्मि के बॉयफ्रेंड अरहान खान की एंट्री हुई तो हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।