36 साल के इशांत शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, अचानक मिली टीम में जगह


Ishant Sharma - India TV Hindi

Image Source : PTI
इशांत शर्मा

एक तरफ जहां टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया में जमकर तैयारी कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे इशांत शर्मा के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। नवंबर 2021 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले इशांत शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं लेकिन अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं। यही वजह है कि वह जमकर घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।

इस बीच इशांत शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल,  इशांत शर्मा को टीम में जगह मिल गई है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुनी गई 24 सदस्यीय दिल्ली की टीम में इशांत शर्मा को शामिल किया गया है। दिल्ली की टीम की कमान लखनऊ सुपर जायंट्स यानी LSG के स्टार बल्लेबाज आयुष बडोनी को सौंपी गई है। यश ढुल और अनुज रावत टीम का हिस्सा हैं। इनके अलावा दिल्ली प्रीमियर लीग यानी DPL के पहले सीजन में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले प्रियांश आर्य को भी टीम में जगह दी गई है। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली का स्क्वाड: प्रियांश आर्य,अनुज रावत,आयुष बडोनी (कप्तान), हिम्मत सिंह, मयंक गुसाईं, मयंक यादव, जोंटी सिद्धु, इशांत शर्मा, यश ढुल, सिमरजीत सिंह, वैभव कांडपाल, हर्ष त्यागी, प्रिंस यादव, हिमांशु चौहान, वंश बेदी, आर्यन राणा, अखिल चौधरी, ध्रुव कौशिक, सार्थक रंजन, सुयश शर्मा, दिग्वेश राठी, आयुष सिंह, प्रिंस चौधरी, प्रणव रणवंशी।

यह भी पढ़ें:

अब इस टीम इंडिया का भी पाकिस्तान जाना हुआ कैंसिल, पाक बोर्ड ने कहा- हमें फर्क नहीं पड़ता

IPL ऑक्शन से पहले एक्शन में होंगे हार्दिक पांड्या, भाई की कप्तानी में 8 साल बाद खेलेंगे ये टूर्नामेंट

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *