‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह लंबे वक्त से सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की लाइफ को लेकर आए दिन खुलासे हो रहे हैं। कई दिनों तक लापता रहने के बाद जब से गुरुचरण वापस आए हैं तभी से उनके हालातों को लेकर चर्चा हो रही हैं। अब एक्टर ने खुद बयां किया है कि इन दिनों वो मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पहले वह कुछ दिनों के लिए घर से गायब हो गए थे और अब उन्होंने अपने ऊपर भारी भरकम कर्ज होने की बात कही है। वह किसी तरह उस कर्ज को चुका भी रहे हैं, लेकिन लगातार काम की तलाश में हैं और बार-बार उन्हें निराशा हाथ लग रही है। एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि वह 34 दिनों से पूरी तरह लिक्विड डाइट पर हैं।
काम की तलाश में गुरुचरण
सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए गुरुचरण सिंह ने कहा कि लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं और उन्हें देखना चाहते हैं। गुरुचरण आगे कहते हैं, ‘मैं काम करना चाहता हूं ताकि मैं अपना खर्च खुद उठा सकूं और अपने माता-पिता का भरण-पोषण कर सकूं। मैं एक महीने से ज्यादा समय से मुंबई में काम की तलाश कर रहा हूं। मैं फिर से काम शुरू करके अपनी दूसरी पारी शुरू करना चाहता हूं। मुझे पैसे की जरूरत है क्योंकि मुझे EMI चुकानी है और क्रेडिट कार्ड के पैसे भी चुकाने हैं। मुझे अभी भी पैसे मांगने हैं और कुछ अच्छे लोग हैं जो मुझे पैसे उधार देते हैं।’
अभिनेता पर 1.2 करोड़ का कर्ज
गुरुचरण ने आगे बताया कि उन पर बैंकों और क्रेडिट कार्ड कंपनियों का 60 लाख रुपये का कर्ज है और 60 लाख रुपये उन लोगों का भी है जिन्होंने उन्हें पैसे उधार दिए हैं। एक्टर ने इसी कड़ी में बताया, ‘मेरे ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज है। मुझे बैंकों और क्रेडिट कार्ड कंपनियों का 60 लाख रुपये चुकाना है। इसके अलावा मेरे कुछ अच्छे परिचितों ने मुझे पैसे उधार दिए हैं, इसलिए मुझे उनका भी उतना ही कर्ज चुकाना है। कुल मिलाकर मेरा कर्ज करीब 1.2 करोड़ रुपये है,’ गुरुचरण सिंह ने यह भी बताया कि वह 34 दिनों से लिक्विड डाइट पर हैं। एक्टर ने कहा, ‘मैंने 34 दिनों से खाना खाना बंद कर दिया है। मैं लिक्विड डाइट पर हूं और दूध, चाय और नारियल पानी पी रहा हूं। पिछले 4 सालों से मैंने सिर्फ असफलता ही देखी है। मैं अलग-अलग चीजें करने की कोशिश कर रहा हूं। बिजनेस और कई दूसरी चीजें करने की कोशिश की, लेकिन हर चीज में नाकाम रहा। अब मैं थक गया हूं और कुछ कमाना चाहता हूं।’