टीवी और ओटीटी पर संघर्ष करने के बाद फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अहाना कुमरा को अब 3 साल से काम नहीं मिला है. अहाना कुमरा ने खुद इसकी जानकारी दी है. अहाना कुमरा ने बताया कि वे 3 साल से अच्छे किरदारों का इंतजार कर रही हैं. लेकिन अभी तक उन्हें कोई अच्छा रोल नहीं मिला है. इसी के चलते परेशान होकर अहाना कुमरा ने फिल्म मेकिंग पर फोकस शुरू कर दिया है. हाल ही में दिए इंटरव्यू में अहाना ने बताया कि बॉलीवुड में केवल ए ग्रेड एक्टर्स के पास ही अच्छा काम आता है.
केवल ए ग्रेट एक्टर्स को मिलता है लगातार काम
2 साल पहले 2022 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म ‘लॉकडाउन’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड के कई खुलासे किए हैं. अहाना कुमरा ने बताया कि बॉलीवुड में केवल ए ग्रेड एक्टर्स को ही लगातार काम मिलता है. अहाना ने बताया, ‘मैं बीते 3 साल से काम के इंतजार में हूं. लेकिन अभी तक मेरे पास कोई काम नहीं आया है. कोई भी किसी तरह का काम मुझे ऑफर नहीं कर रहा है. मैं ओटीटी पर खूब काम किया करती थी. लेकिन लंबे समय से मेरे पास कोई काम नहीं है. लेकिन ये सब चलता रहता है. बॉलीवुड में लोग केवल ए ग्रेड एक्टर्स को ही लगातार काम देते हैं. या तो फिल्म मेकर्स किसी बड़े स्टार के पास जाता है या फिर बिल्कुल ही कम पैसे वाले एक्टर्स को कास्ट कर लेता है. मैं कुछ और काम करने का भी सोच रही हूं क्योंकि मुझे भी अपना घर चलाना है.’
गुड एक्टर का टैग भी नहीं आया काम
अहाना कुमरा ने साल 2009 में अपने करियर की शुरुआत की थी. टीवी सीरियल बॉलीवुड हीरो में नजर आने के बाद अहाना कुमरा ने कई शानदार प्रोजेक्ट्स में काम किया. इतना ही नहीं 2 दर्जन से ज्यादा टीवी सीरियल और ओटीटी सीरीज में दमदार किरदार निभाए हैं. अपने अब तक के करियर में अहाना कुमरा ने 39 से ज्यादा टीवी सीरियल, ओटीटी सीरीज और फिल्मों में काम कर लिया है. अहाना बताती है, ‘मुझे भी लोगों ने गुड एक्टर का टैग दिया. मैंने इसके लिए खूब मेहनत की और लोगों ने मेरे टैलेंट को पहचाना. लेकिन ऐसा टैग किस काम का जो काम ही न दिला पाए. गुड एक्टर का टैग लगने के बाद भी गैरंटी नहीं है कि काम मिलता ही रहेगा.’