नई दिल्ली. बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना इस वक्त भारत में हैं. पड़ोसी देश में बड़े स्तर पर विद्रोह के बाद हसीना भागकर अपने देश की सेना के विमान से दिल्ली पहुंची, जहां सबसे पहले अजीत डोभाल से उनकी मुलाकात हुई. वो दिल्ली में कहां ठहरी हुई हैं, इस बात की जानकारी तो फिलहाल किसी को भी नहीं है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब शेख हसीना ने भारत में शरण ली हो. इससे पहले भी वो छह साल तक दिल्ली में शरण लेकर रह चुकी हैं.
बांग्लादेश में हालत बिगड़ने के बाद 1975 में शेख हसीना को भारत में शरण लेनी पड़ी थी. तब सेना के इशारे पर उनके तत्कालीन राष्ट्रपति और उने पिता मुजीब-उर-रहमान सहित मां और भाइयों को मौत के घाट उतार दिया गया था। जिस वक्त यह घटना हुई शेख हसीना और उनकी बहन यूरोप में थी. हसीना और उनकी बहन के परिवार को तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने शरण दी थी. जिसके बाद दिल्ली का लाजपत नगर उनका ठिकाना बना था.
इस प्रॉपर्टी पर अब एक होटल चल रहा है, जो पहले एक पाकिस्तान से आए कोहली परिवार का था. शेख हसीना अपने पति और बहन के साथ इसी घर में तीन साल रही थी. बाद में उन्हें पंडारा रोड पर दूसरे घर में शिफ्ट कर दिया गया था. कुल छह साल तक हसीना ने भारत में शरण ली थी. बाद में लाजपत नगर की इस प्रॉपर्टी को कुछ वक्त के लिए बांग्लादेश दूतावास में भी तब्दील कर दिया गया था. 2003 तक इस प्लॉट पर पुराना स्ट्रक्चर रहा. बाद में इसे एक होटल में तब्दील हो गया.
कोहली परिवार ने प्रॉपर्टी को किराए पर दिया था. उनके परिवार के पुनीत कोहली से न्यूज़ 18 इंडिया ने एक्सक्लूजिव बातचीत की. बताया गया कि दादा जी के वक्त पर हसीना और उनका परिवार यहां रहा. उस वक्त किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह बांग्लादेश के तत्कालीन राष्ट्रपति शेख मुजीब-उर-रहमान की बेटी हैं.
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 19:50 IST