3 घंटे वाली साइको थ्रिलर, 30 मिनट बाद आता है कहानी में ट्विस्ट, क्लाइमैक्स दिन में दिखा देगा तारे


fahadh faasil- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
इस साइको-थ्रिलर में कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस

अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें सस्पेंस से भरी साइको थ्रिलर देखना पसंद है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर एक जबरदस्त साइको थ्रिलर इन दिनों स्ट्रीम हो रही है, जिसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस दिल दहला देने वाली साइको थ्रिलर में साउथ के बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाने वाले अभिनेता फहाद फासिल लीड रोल में हैं। जी हां, पुष्पा 2: द रूल के मेन विलेन इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत, यानी फहद फासिल इस फिल्म में लीड रोल में हैं और इसकी कहानी ऐसी है कि जिसे देखकर किसी के भी होश फाख्ता हो जाएं। फिल्म का क्लाइमैक्स तो और भी चौंकाने वाला है।

फहाद फासिल की जबरदस्त फिल्म

हम बात कर रहे हैं अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद ‘ट्रांस’ की, जिसमें फहाद फासिल ने विजु प्रसाद नाम के मोटिवेशनल स्पीकर का किरदार निभाया है। विजु अपने भाई के साथ में एक घर में रह रहा है और पैसे कमाने के लिए एक होटल में पार्ट टाइम वेटर का काम भी करता है। इसी बीच विजु का भाई सुसाइड कर लेता है। भाई की मौत के बाद विजु खुद डिप्रेशन में चला जाता है और सब छोड़-छाड़कर मुंबई आ जाता है। मुंबई में अपना गुजर-बसर करने के लिए कॉर्पोरेट कंपनी में काम करने लगता है और देखते ही देखते अमीर हो जाता है।

कहानी में ट्विस्ट

लेकिन, कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब विजु अचानक से पास्टर जोशुआ बन जाता है और लोग उसे अपना मसीहा मानने लगते हैं। 3 घंटे लंबी इस फिल्म की कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट 30 मिनट बाद आता है और क्लाइमैक्स में तो ऐसा खुलासा होता है, जो हर किसी को चौंका देता है। फहाद फासिल के अलावा इस फिल्म में गौतम वासुदेव मेनन, चेमबन विनोद जोस, अर्जुन अशोकन और विनायकन जैसे सितारे अहम रोल में हैं।

ट्रांस की आईएमडीबी रेटिंग

फहाद फासिल की ये फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी और हिट साबित हुई थी। दर्शकों और क्रिटिक्स ने इस फिल्म को खूब सराहा और इसकी कहानी को काफी पसंद किया। कमाल की बात तो ये है कि इस फिल्म में कोई हीरोइन नहीं है। ट्रांस की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इसे 10 में से 7.3 रेटिंग मिली है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *