बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन ही धमाकेदार ओपनिंग की है। अब फिल्म ने सिनेमाघरों में 2 दिन पूरे कर लिए हैं। दोनों ही फिल्मों का कलेक्शन 100 करोड़ के पास पहुंच गया है। दूसरे दिन भी सिंघम अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर लीड ली हुई है। लेकिन भूल भुलैया 3 के मेकर्स के लिए दूसरे दिन का कलेक्शन खुशखबरी लेकर आया है। भूल भुलैया 3 ने दूसरे दिन अच्छी कमाई की है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक सिंघम अगेन का दूसके दिन का कलेक्शन 41 करोड़ रुपये रहा है। वहीं भूल भुलैया 3 ने दूसरे दिन 36 करोड़ रुपयों की कमाई की है। भूल भुलैया 3 का 2 दिनों का कलेक्शन 72 करोड़ रुपयों के पार पहुंच गया है। वहीं सिंघम अगेन ने 2 दिनों में 85 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है।
भूल भुलैया 3 ने मेकर्स को दूसरे दिन दी खुशखबरी
सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर दिखा रही हैं। सिंघम अगेन ने पहले दिन 43 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। माना जा रहा था फिल्म अगले दिन यानी शनिवार को भी इसी रफ्तार से आगे बढ़ेगी। लेकिन सिंघम अगेन फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन पहले दिन से 2 करोड़ रुपये कम रहा है। अब तक कुल 85 करोड़ रुपयों की कमाई करने वाली सिंघम अगेन आज यानी रविवार को 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो सकती है। वहीं भूल भुलैया 3 की बात की जाए तो पहले दिन फिल्म ने 33.5 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। वहीं दूसरे दिन शनिवार को भूल भुलैया 3 ने 36 करोड़ रुपयों की कमाई की है। इस फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है। अब रविवार को उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म भी 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो सकती है।