साल 2000 में आमिर खान और ट्विंकल खन्ना स्टारर फिल्म ‘मेला’ 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी भद्द पिटवाई कि लीड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड को ही अलविदा कह दिया। इतना ही नहीं आमिर खान भी इस फिल्म को अपने करियर की सबसे कमतर फिल्मों में गिनते हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रही थी और ट्विंकल खन्ना का करियर तबाह कर गई थी। इसी फिल्म के बाद ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था।
लीड एक्ट्रेस ने फिल्म के बाद छोड़ दी इंडस्ट्री
बॉलीवुड में अपने दौर के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए फिल्मों में एंट्री ली। ट्विंकल ने 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बॉबी देओल के साथ ट्विंकल खन्ना का डेब्यू हिट रहा था और पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इसके बाद ट्विंकल के खाते में कई फिल्में आ गईं। ट्विंकल ने अजय देवगन के साथ जान, सैफ अली खान के साथ दिल तेरा दीवाना जैसी फिल्मों में काम किया। करीब आधा दर्जन फिल्मों में काम करने के बाद ट्विंकल की फिल्में फ्लॉप होने लगीं। ट्विंकल ने साल 1999 में मेला साइन की और शूटिंग पूरी कर डाली। इसके बाद अगले साल 2000 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के रिलीज के बाद ट्विंकल खन्ना को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इस फिल्म के बाद ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड को ही अलविदा कह दिया था।
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी फिल्म
आमिर खान स्टारर फिल्म मेला 7 जनवरी 2000 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। डायरेक्टर धर्मेश दर्शन की ये फिल्म 18 करोड़ रुपयों के बजट से बनी थी। फिल्म ने 29 करोड़ रुपयों की वर्ल्डवाइड कमाई थी। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप साबित हुई थी। आमिर खान ने खुद इस फिल्म को लेकर कई बार बात की है। बीते कुछ समय पहले आमिर खान ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ये मेरे करियर की सबसे कमतर फिल्मों में से एक रही है।