23 फीट लंबी साड़ी पहनकर ऐसा उलझीं आलिया भट्ट, 6 घंटे तक नहीं जा सकीं वॉशरूम, सुनाया अटपटा किस्सा


Alia Bhatt- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
आलिया भट्ट।

एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वो कभी अपनी बेटी राहा कपूर के साथ नजर आती हैं तो कभी पति रणबीर कपूर के साथ। कई मौके ऐसे भी होते हैं जब आलिया किसी मेगा इवेंट में पहुंचती हैं। जब भी आलिया किसी फैशन इवेंट में जाती हैं तो उनके स्टाइल, कपड़ों और अंदाज की चर्चा जरूर होती है। हाल में ही आलिया भट्ट मेट गाला का हिस्सा बनी थी। इस इवेंट में उन्होंने बेहद लंबी साड़ी कैरी की थी। फेमस डिजाइनर की फ्लोरल साड़ी में वो बेहद खूबसूरत लगी थीं। विदेशी मंच पर देसी अंदाज में नजर आने पर लोगों ने उन्हें खूब सराहा था। अब एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट के पीछे की स्ट्रगल भी साझा की है और बताया कि किस तरह वो इस साड़ी के चक्कर में उलझी रहीं और वाशरूम भी नहीं जा सकीं। 

साड़ी बनी आलिया के लिए मुसीबत

आलिया भट्ट हाल ही में’ द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2′ में नजर आईं। शो में अभिनेत्री ने कई पहलुओं पर बात की। उनसे मेट गाला में उनकी उपस्थिति के बारे में भी पूछा गया। इस बारे में बात करते हुए आलिया ने बताया कि अगर कोई ऐसी ड्रेस पहनता है, तो वह वॉशरूम भी नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि वह अपने मेट गाला डेब्यू के दौरान 6 घंटे तक यूरिनेट भी नहीं कर पाई थीं। आलिया के साफ तौर पर कहा, ‘आप ऐसी ड्रेस पहनकर वॉशरूम नहीं जाते। मैं छह घंटे तक नहीं गई।’ 

यहां देखें पोस्ट

लोगों का रिएक्शन 

बता दें, मेट गाला इवेंट के लिए आलिया भट्ट ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की बनाई साड़ी कैरी की थी। सेज ग्रीन और पेस्टल पिंक कलर की इस फ्लोरल नेट वाली साड़ी की खूब तारीफें हुईं। ये साड़ी करीब 23 फीट लंबी थी। इतनी लंबी साड़ी को संभालना आसान बात नहीं है, यही वजह रही कि आलिया भट्ट इसके चक्कर में वॉशरूम भी नहीं जा सकी थीं। आलिया भट्ट के इस बयान को सुनने के बाद लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘…तो जरूरत ही क्या है ऐसी साड़ी पहनने की।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘स्टारकिड्स कुछ भी नहीं संभाल पाते।’ वहीं एक ने तो हद ही कर दी और पूछ लिया, ‘इतनी देर तक रोका कैसे।’ एक शख्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘लड़की नहीं ये साड़ी का चक्कर है बाबू भैया।’

इस फिल्म में आएंगी नजर

बता दें, आलिया भट्ट अब जल्द ही वेदांग रैना के साथ फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में दोनों भाई-बहन के किरदार में हैं। इस फिल्म को आलिया प्रोड्यूस भी कर रही हैं। करण जौहर के साथ मिलकर उन्होंने इस फिल्म का प्रोडक्शन किया है। इतना ही नहीं आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आएंगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *