22 साल रही BAN, अब रिलीज होगी अनुराग कश्यप की सबसे विवादित फिल्म, सीरियल मर्डर्स की कहानी देख दहल उठेगा दिल!


Anurag kashyap- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
2003 में बैन हुई अनुराग कश्यप की पहली विवादित फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अनुराग कश्यप को उनकी फिल्मों के विषय और अपने बेबाक स्वभाव के कारण बॉलीवुड के एक विवादास्पद निर्देशक के रूप में देखा जाता है। उन्होंने हमें ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘नो स्मोकिंग’, ‘देव डी’, ‘गुलाल’, ‘मनमर्जियां’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में दीं। हालाँकि, उनकी निर्देशित पहली फिल्म 22 साल पहले मुसीबत में पड़ गई थी और आज तक रिलीज़ नहीं हो पाई है। अब इसकी रिलीज डेट के बादल छंटते नजर आ रहे हैं. के के मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, विजय मौर्य, जॉय फर्नांडिस और तेजस्विनी कोल्हापुरे अभिनीत यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

यह फिल्म 22 साल बाद रिलीज होगी

‘पांच’ काफी हद तक 1976-77 में पुणे में जोशी-अभ्यंकर की सिलसिलेवार हत्याओं से प्रेरित है। उस दौरान फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी और सीबीएफसी ने फिल्म से कई सीन हटाने को कहा था. बोर्ड ने हिंसा के दृश्यों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के चित्रण पर आपत्ति जताई थी। अनुराग ने काफी मेहनत की, लेकिन फिल्म की रिलीज को मंजूरी नहीं मिल पाई। सिनेमाघरों के अलावा फिल्म को डिजिटली भी रिलीज करने की इजाजत नहीं दी गई।

कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई गई फिल्म

लेकिन पिछले सालों में यह फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई गई। इसे देखने वालों से इसे काफी सराहना मिली। एक तरफ जहां यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी, वहीं कई साइट्स पर इसके पायरेटेड वर्जन उपलब्ध हैं। अब 22 साल बाद इस फिल्म को आधिकारिक रिलीज मिलने जा रही है। निर्माता टीटू शर्मा ने इसकी रिलीज के बारे में खुलकर बात की।

ब्लैक फ्राइडे को भी लंबे समय तक नहीं मिली थी रिलीज डेट

प्रोड्यूसर टीटू शर्मा ने कहा, “‘पांच’ निश्चित रूप से अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मैं इसे अगले 6 महीनों में रिलीज करने की योजना बना रहा हूं। फिल्म के नकारात्मक पहलुओं को बहाल किया जा रहा है। जैसे ही वे तैयार होंगे, हम फिल्म रिलीज करेंगे।” गौरतलब है कि सिर्फ ‘पांच’ ही नहीं, अनुराग कश्यप की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ को भी लंबे समय तक रिलीज डेट नहीं मिली थी। आखिरकार इसे साल 2007 में रिलीज़ किया गया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *