2024 के आखिरी हफ्ते में मिलेगा एंटरटेनमेंट का सबसे तगड़ा डोज, लौट रही है 2021 की ब्लॉकबस्टर सीरीज


Squid Game 2

Image Source : YOUTUBE
स्क्विड गेम सीजन 2 इस दिन रिलीज होगी

नेटफ्लिक्स पर 2021 में एक वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ ने दस्तक दी थी, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। ये नेटफ्लिक्स की सुपरहिट और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बनी। अब इस सक्सेसफुल सीरीज का सीजन 2 दस्तक देने को तैयार है, ऐसे में दर्शकों की धड़कनें भी तेज हो गई हैं। जी हां, स्क्विड गेम 2 जल्दी ही दर्शकों के बीच होगा। इसके पहले सीजन को मिली जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स अब स्क्विड गेम का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं, जो दिसंबर के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने वाली है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप ये सर्वाइवल ड्रामा कब और कहां देख सकते हैं।

कब और कहां देखें स्क्विड गेम 2

सर्वाइवल ड्रामा सीरीज के दूसरे सीजन का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। ये सीरीज क्रिसमस के मौके पर यानी 26 दिसंबर को रिलीज होगी। सीरीज की स्ट्रीमिंग आधी रात 3 बजे से होगी और सभी 7 एपिसोड एक ही बार में दर्शकों के सामने होंगे। यानी फैंस बिना किसी रुकावट या इंतजार के एक ही बार में पूरी सीरीज निपटा सकते हैं। दर्शक ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर मंथली या ईयरली सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं।

स्क्विड गेम 2 से दर्शकों की उम्मीदें

कुछ दिनों पहले ही नेटफ्लिक्स की ओर से स्क्विड गेम सीजन 2 का ऐलान किया गया था। दूसरे सीजन में ली जंग-जे फिर सेओंग गि-हुन के किरदार में नजर आएंगे। खिलाड़ी नंबर 456 का मकसद इस बार भी खतरनाक गेम को हमेशा के लिए खत्म करना है, जिसके लिए उसे रेड और ग्रीन लाइट जैसी खतरनाक चुनौतियों का सामना करना होगा। यही नहीं, इस बार वो फ्रंट मैन (गोंग यू) के खिलाफ खतरनाक लड़ाई भी लड़ता दिखाई देगा,जो इस गेम का मास्टरमाइंड है। सुपरहिट सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

सुपरहिट था पहला सीजन

स्क्विड गेम का पहला सीजन काफी सफल रहा था और अब ये दूसरे सीजन के साथ दर्शकों के बीच लौट रहा है। ह्वांग डोंग-ह्युक के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज ने 2021 में इतिहास रच दिया था। ली जंग-जे की ये सर्वाइवल ड्रामा अपने यूनिक कहानी और रोमांच से भरे कंटेंट के चलते सबकी फेवरेट बन गई थी। ऐसे में दर्शक बेसब्री से इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *