अक्सर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का राज उसकी बेहतरीन स्टार कास्ट, शानदार लोकेशन, बढ़िया स्केल पर फिल्माया जाना, बेहतरीन गाने और मसालेदार कहानी होती है। लेकिन, आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें बहुत कुछ देखने को मिला था, लेकिन कुछ भी खास नहीं था। फिर भी वह 1994 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। सिर्फ अपनी कहानी के दम पर ब्लॉकबस्टर बन गई। इस फिल्म में कोई सुपरस्टार नहीं था। फिल्म सीमित पैमाने पर बनाई गई थी, जिसके कारण कई एक्ट्रेस ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।
बॉलीवुड फिल्म का रिमेक साउथ में हुआ हिट
हम जिस हिंदी फिल्म की बात कर रहे है उसकी कहानी के अलावा कुछ भी खास नहीं था। यहां तक कि गाना भी उतना अच्छा नहीं था। फिर भी, यह फिल्म एक सनसनीखेज ब्लॉकबस्टर बन गई, जिसे खूब पसंद किया गया था और इस फिल्म का साउथ की दो भाषाओं में रिमेक भी बनाया गया था। नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म ‘क्रांतिवीर’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और यह 1994 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बनी। फिल्म में नाना के साथ डिंपल कपाड़िया, अतुल कुलकर्णी, ममता कुलकर्णी और परेश रावल भी लीड किरदार में थे।
क्रांतिवीर को इन स्टार्स ने किया रिजेक्ट
मेघा दीक्षित की भूमिका के लिए पहले श्रीदेवी को ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। इसी तरह, काजोल को ममता कुलकर्णी के रोल के लिए ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने भी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। जब फिल्म रिलीज के लिए तैयार हुई थी, तब कोई भी इसे नहीं खरीदना चाहते थे क्योंकि नाना पाटेकर को सुपरस्टार के रूप में नहीं जाना जाता था। हालांकि, जब निर्देशक-निर्माता मेहुल कुमार ने उन्हें बताया कि नाना खुद घाटे की भरपाई करेंगे और तब डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म को खरीदने का फैसला किया।
रिलीज होते ही फिल्म को मिले कई अवॉर्ड्स
2 करोड़ रुपए के सीमित बजट में बनी ‘क्रांतिवीर’ एक ब्लॉकबस्टर थी और 1994 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। ‘क्रांतिवीर’ ने उस वक्त 9.35 करोड़ रुपए कमाए थे जो उसके बजट से ज्यादा था। ‘क्रांतिवीर’ ने तीन स्क्रीन अवार्ड, चार फिल्मफेयर अवार्ड और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। फिल्म को तेलुगु में ‘पुण्य भूमि ना देशम’ (1995) और कन्नड़ में ‘पैरोडी’ (2007) के नाम से बनाया गया। फिल्म के बाद इसका सीक्वल ‘क्रांतिवीर: द रिवोल्यूशन’ (2010) आया। हालांकि, यह हिट नहीं हुई।