दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री इंडियन सिनेमा में कुछ बेहतरीन फिल्मों के निर्माण के लिए हमेशा चर्चा में रही है। साउथ सिनेमा के कंटेंट से लेकर कलाकारों तक को बड़े पैमाने पर पसंद किया जाता है। एक्टर-एक्ट्रेस और विलेन से लेकर साउथ सिनेमा के चाइल्ड आर्टिस्ट्स ने भी दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है। इंडस्ट्री में ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर लोकप्रिय किरदार निभाए और अपनी अदाकारी से लाखों दिल जीते। फोटो में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आ रही इस बच्ची ने भी अपनी अदाकारी से खूब तहलका मचाया था। उन्होंने 2005 में रिलीज हुई रजनीकांत स्टारर सुपरहिट ‘चंद्रमुखी’ में ‘बोम्मी’ नाम की बच्ची का किरदार निभाया था।
चंद्रमुखी की बोम्मी
‘चंद्रमुखी’ में ‘बोम्मी’ का किरदार निभाने वाली इस चाइल्ड आर्टिस्ट का नाम प्रहर्षिता है, जो अब बड़ी हो चुकी हैं और इतनी बदल गई हैं कि देखकर आप भी इन्हें पहचान नहीं पाएंगे। चलिए जानते हैं ‘चंद्रमुखी’ में ‘बोम्मी’ का किरदार निभाकर लाखों दिल जीतने वाली प्रहर्षिता अब क्या कर रही हैं और कहां हैं?
2005 में आई चंद्रमुखी में निभाया था बोम्मी का किरदार
प्रहर्षिता एक समय पर इंडस्ट्री की टॉप चाइल्ड आर्टिस्ट्स में से एक थीं, जिन्होंने 2005 की हॉरर-कॉमेडी चंद्रमुखी में बोम्मी की भूमिका निभाई और अपने काम से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कई फिल्मों और शो में काम किया और धीरे-धीरे इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय बाल कलाकारों में से एक बन गईं। चंद्रमुखी के जरिए उन्हें जबरदस्त पहचान मिली और उन्हें आज भी इस सुपरहिट फिल्म के अहम हिस्से के तौर पर याद किया जाता है।
2021 में शादी के बंधन में बंध गई थीं प्रहर्षिता।
धारावाहिकों में भी किया काम
प्रहर्षिता ने ‘वेलन’ नाम के एक लोकप्रिय धारावाहिक में भी काम किया। इसके अलावा वह ‘राजा राजेश्वरी’ में भी नजर आईं और एक समय पर तमिल मनोरंजन उद्योग की लीडिंग चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक बन गईं। इस दौरान प्रहर्षिता ने अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान केंद्रित रखा और पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करती रहीं। प्रहर्षिता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह 2021 में शादी के बंधन में बंधी थीं और अब एक बच्चे की मां भी बन चुकी हैं। प्रहर्षिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी और अपने प्यारे से परिवार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।