180 करोड़ में बनी फिल्म का खलनायक कर गया हीरो को चारों खाने चित, कटीली आंखों वाले विलेन की हो रही वाहवाही


Jackie Shroff

Image Source : INSTAGRAM
जैकी श्रॉफ।

बॉलीवुड की एक्शन ड्रामा ‘बेबी जॉन’ दो दिनों पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ‘जवान’ के निर्देशक एटली बना रहे थे। फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर पहले से काफी बज क्रिएट करने की कोशिश की गई। इस साल की बिग बजट फिल्मों में से एक ‘बेबी जॉन’ की धमक सिनेमाघरों में सुनाई नहीं दे रही है। फिल्म को उतने दर्शक नहीं मिल रहे हैं, जितनी इससे उम्मीद की जा रही थी। 180 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फिल्म की कहानी उतनी प्रभावी नहीं है जितने इसके कलाकारों की एक्टिंग रही। कहा जा रहा है कि कमजोर कहानी के बाद भी फिल्म के कलाकारों ने दमदार काम किया है। फिल्म में नजर आए लीड हीरो वरुण धवन की सबसे मासी परफॉर्मेंस के तौर पर इसे देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि उनका अंदाज काफी दमदार और सॉलिड है, लेकिन फिल्म का विलेन उनसे भी धांसू है, यही वजह है कि वो उन पर भारी पड़ रहा है। 

खतरनाक है लुक

कमाई के मामले में खासा प्रदर्शन नहीं कर पा रही ‘बेबी जॉन’ के विलेन के लुक से लेकर उनकी एक्टिंग की तारीफें हो रही हैं। शुरुआत उनके लुक से करते हैं, फिल्म में वरुण का सामना 67 साल के अभिनेता से हो रहा है, जो एक मंझे हुए कलाकार हैं और अकेले के दम पर फिल्में चलाने के लिए जाने जाते रहे हैं। उन्होंने हमेशा अपने लुक्स से लोगों का दिल जीता है और अपने दौर के सबसे हैंडसम हीरो भी कहलाए हैं, ये कोई और नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ हैं। जी हां, ‘बेबी जॉन’ में जैकी श्रॉफ खलनायक की भूमिका में हैं। उनका लुक काफी खतरनाक है। सॉल्ट एंड पेपर लुक वाला हेयरस्टाइल, कटीली आंखें और उनमें लगा सूरमा उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। व्हाइट धोती के साथ हाथ में गड़ासा और मुंह में सिगार लिए जैकी श्रॉफ फिल्म के हीरो को भी चारों खाने चित कर रहे हैं। 

jackie shroff

Image Source : INSTAGRAM

जैकी श्रॉफ का क्लोज अप लुक।

इससे पहले भी निभाया है विलेन का रोल 

जितना जैकी का लुक खूंखार है उतनी ही उनकी एक्टिंग प्रभावी है। शिगार के कस लेने से लेकर बालों को बांधने का स्टाइल उन्हें सबसे अलग बना रहा है। फिल्म में उनके किरदार का नाम बब्बर शेर है और अपने नाम की तरह ही वो किसी से नहीं डरते। इससे पहले भी जैकी श्रॉफ इसी तरह के दमदार खलनायक वाले किरदार में नजर आ चुके हैं। ‘सिंघम अगेन’ और ‘सूर्यवंशी’ में भी उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई थी। अब एक बार फिर वो विलेन बनकर लोगों का दिल जीत रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा राजपाल यादव के किरदार को भी काफी पसंद किया जा रहा है। 

फिल्म की कमाई

बात करें फिल्म की तो मिड वीक में रिलीज होने के चलते इसकी कमाई कुछ खास नहीं हो रही है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 11.25 करोड़ रुपये की कमाई की। क्रिसमस की छुट्टी का भी फिल्म को खासा फायदा नहीं मिला। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। फिल्म सिर्फ 5.13 करोड़ रुपये ही कमा सकी। दो दिन की नेट कमाई 16.38 करोड़ रुपये रही है। बता दें, ‘बेबी जॉन’ थलपति विजय की फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है। उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर बेहतर कमाई करेगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *